Monday, September 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajबजट से उम्मीदें :.रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन मिलने की आस, एनपीएस निरस्त...

बजट से उम्मीदें :.रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन मिलने की आस, एनपीएस निरस्त होने की उम्मीद

उम्मीद जताई जा रही है यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी गाड़ियों में कवच सुरक्षा प्रणाली के लिए बजट में प्रावधान किया जाए। इसके अलावा रेलवे आवासों की समुचित मरम्मत के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने की भी बात कही जा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में अपने कार्यकाल का लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। यह पूर्ण बजट होगा। इससे पहले बीते एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस पहले आम बजट से रेलकर्मियों को ढेरों उम्मीदें हैं। लंबे समय से रेलवे की मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त यूनियन की एक प्रमुख मांग पुरानी पेंशन की बहाली है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलने की एक वजह सरकारी कर्मचारियों की नाराजगी बताई जा रही है। रेलकर्मियों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री न्यू पेंशन स्कीम निरस्त किए जाने का एलान कर सकती हैं।

यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी गाड़ियों में कवच सुरक्षा प्रणाली के लिए बजट में प्रावधान किया जाए। इसके अलावा रेलवे आवासों की समुचित मरम्मत के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने की भी बात कही जा रही है।

यात्री ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती को देख स्लीपर कोच की संख्या को बढ़ाने और साथ में डबल डेकर कोच वाले रेक बनाने के लिए बजट में अलग से धनराशि आवंटन की उम्मीद रेलकर्मी लगा रहे हैं। आम रेल बजट रेलवे कर्मचारियों को इनकम टैक्स में सात लाख तक की छूट दी जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा लोको पायलट के अन्य भत्ते की तरह ही किलो मीटर का अलाउंस बढ़ाने की बात यूनियन नेताओं ने की है। रेलकर्मियों की मांग है कि आठवें वेतन आयोग का गठन हो और सेना की तर्ज पर रेल कर्मचारियों के माता–पिता को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

आम बजट में रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए। साथ ही इनकम टैक्स में सात लाख तक की छूट दी जाए। आठवें वेतन आयोग का गठन भी सरकार करे। – आरपी सिंह, महामंत्री ,नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ

आम बजट में रेलवे के इंजीनियरिंग के लेवल-6 तक के कर्मचारियों को रिक्शा अलाउंस दिया जाए। न्यू पेंशन स्कीम को हर हाल में सरकार निरस्त करने की घोषणा करे। -चंदन सिंह, मंडल मंत्री, नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ

रेलवे आवासों की समुचित मरम्मत के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए। रेलवे इंप्लाइज इंश्योरेंस स्कीम जो कि मात्र 30 हजार रुपये हैं, उसे बढ़ाकर 20 लाख किया जाए।  – डीएस यादव , मंडल मंत्री, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन

इनकम टैक्स में कर योग्य राशि को 2.50 लाख से बढ़ाकर कर सात लाख रुपये की जाए। बचत की सीमा को 1.5 लाख के स्थान पर तीन लाख रुपये की जाए। आठवें वेतन आयोग का गठन जरूरी है। -नागेंद्र बहादुर, शाखा मंत्री, एनसीआरएमयू मिनिस्टीरियल ब्रांच

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments