भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ सह संयोजक राजा मेहरोत्रा जी के द्वारा एक वृक्ष मां के नाम अभियान के अंतर्गत अतर सुईया दुर्गा पूजा पार्क मे वृछ लगाया गया।
इस अवसर मुख्य अथिति महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने पौधारोपण किया और कहा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को पेड़ो के महत्त्व को समझना चाहिए और हर लोग अपनी मां के नाम से एक वृक्ष। जरूर लगाए जिससे कि आने वाली पीढ़ी को हम ऑक्सीजन दे सके और जीवन दे सके जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर बैल ,कैथा ,नीम, आंवाला, आम आदि का वृक्ष लगाया गया।
कार्यक्रम मे महानगर की सह संयोजिका नेहा गुप्ता , चौक मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य लता उपाध्याय अतुल खन्ना ,राजेश केसरवानी धीरज केसरवानी अतुल खन्ना ममता मिश्रा, सुधा गौड़,पार्षद नीरज टंडन आदि उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau