फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा मोहन बागान फुटबॉल मैदान, वर्धमान विश्विद्यालय, वर्धमान, पश्चिम बंगाल में खेली जा रही अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल में हरियाणा को एक कड़े मुकाबले में 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनायीं I
उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैच उत्तर प्रदेश टीम ने आज खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में एक कड़े मुकाबले में हरियाणा को 1-0 से हराकर पेफी U17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बनायीं I
मैच का प्रथम हाफ गोलरहित रहा दोनों टीम के मिडफील्डर एवं फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने गोल मारने के कई अच्छे मौके गवाए I दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश ने कई अच्छे मूव बनाये और विपक्षी टीम के ऊपर आक्रमण किया I
खेल के 78 वे मिनट पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शिवम सरोज के कार्नर पर फॉरवर्ड खिलाड़ी प्रियांशु वर्मा ने बेहतरीन हेडर से गोल करके उत्तर प्रदेश को एक गोल से आगे कर दिया इसके बाद उत्तर प्रदेश को दो और मौके फॉरवर्ड खिलाड़ी वेदांत त्रिपाठी के रूप में मिले मिले परन्तु विपक्षी टीम के गोलकीपर ने अच्छे बचाव किये I
अंत में उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फ़ाइनल में जगह बनायीं I उत्तर प्रदेश के प्रशांत, सत्यम, अश्वनी, शिवम ने आज सराहनीये खेल का प्रदर्शन किया I
आज के मैच मे प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हरयाणा के गोलकीपर को मैच में कई बेह्तरीन बचाव के लिए मिला I
फ़ाइनल मैच 28 जून को उत्तर प्रदेश एवं मेजबान पश्चिम बंगाल के बीच मोहन बागान फुटबॉल मैदान, वर्धमान विश्विद्यालय, वर्धमान में खेला जायेगा I
उत्तर प्रदेश टीम इस प्रकार रही:
शिवम यादव, प्रशांत पाल, अश्विनी तोमर, तेजस्व तोमर, रूद्र प्रताप सिंह, वैभव मनीषी (सभी मेरठ)आलोक कुमार प्रजापति, प्रियाआंसू वर्मा (दोनों लखनऊ), राहुल चांदना, शिवम सरोज, वेदान्त त्रिपाठी, मयंक मौर्य, श्रेष्ठ मौर्य( सभी प्रयागराज ), सत्यम (अम्बेडकर नगर), अंकुश सिंह (आगरा), सिद्दार्थ सिंह (बस्ती), श्रेयांस चौकसे (वाराणसी) शामिल है I
Anveshi India Bureau