प्रयागराज। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंफोर्डगंज स्थित भारत स्काउट एंड गाइड कॉलेज के प्रांगण में योगाभ्यास किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भारत में योग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाई है और योग के माध्यम से सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिल रहा है और शारीरिक एवं मानसिक सेहत के लिए योग बेहद लाभदायक है और मन को शांत और शरीर को रोग मुक्त रखता है *इस अवसर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने योगाभ्यास किया।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने मंडलों में निर्धारित प्रांगण स्थलों पर योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर पार्षद किरन जायसवाल ,कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव , रमेश पासी, राजेश केसरवानी, पार्षद सुनीता चोपड़ा,विवेक अग्रवाल, विजय वैश्य, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, गौरव गुप्ता, अनिल भट्ट, भरत निषाद, अवनीश तिवारी,भोला सिंह, कौशिकी सिंह दीनानाथ कुशवाहा, संजय कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, अजय अग्रहरि,शत्रुघ्न जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, आदि महानगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया ।
Anveshi India Bureau