भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित’ एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत अपने जीवन के 42 सावन देख चुके सी ए अनिल गुप्ता ने अभी तक 42 औषधीय वाले वृक्षो का लगवाने का संकल्प पूर्ण किया। सी ए अनिल गुप्ता ने बताया कि वह औषधीय वृक्षो का वृक्षारोपण करके आम जनमानस को निरोग बनाने हेतु विकास वर्षों से लगातार प्रयासरत हैं और इसी क्रम में उन्होंने इस वर्ष भी औषधीय वृक्ष लगाकर अपने प्रयास में एक कदम और आगे बढ़ाया है । सी ए अनिल गुप्ता ने औषधीय वृक्षो का वृक्षारोपण करके लोगों को दूसरों को निरोगी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर शिव राम गुप्ता और अनूप मिश्रा राजन ने भी एक एक पड़े लगाया l
Anveshi India Bureau