Monday, September 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajपुरानी पेंशन सभी को मिलनी चाहिए :— सुरेन्द्र चौधरी 

पुरानी पेंशन सभी को मिलनी चाहिए :— सुरेन्द्र चौधरी 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) की ओर रविवार को केपी इका प्रयागराज के सभागार में पेंशन आन्दोलन को गति देने वालों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन सबको मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पेंशन की लड़ाई में हम हमेशा आप सभी का सहयोग करते रहेंगे ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मां ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और बिना संघर्ष पेंशन प्राप्त नहीं होगी । उन्होंने पेंशन के लिए संघर्ष का आह्वान किया। ‍

इस अवसर पर उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि 28 मार्च 2005के पूर्व विज्ञापन के आधार पर जो शिक्षकों/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्राप्त हुई है, वह संघर्ष का एक पड़ाव है । उन्होंने कहा कि पेंशन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी को पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि हमें हूं बहू वहीं पुरानी पेंशन ही चाहिए । एकजुट के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि विज्ञापन के आधार पर जिनकी पेंशन बहाल हो गई है यह हमारे संघर्ष के लिए नींव का पत्थर साबित होगा और यह हमें नई ऊर्जा प्रदान करेगा । इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह तथा उ प्र पेंशनर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आर एस वर्मा ,श्यामसुंदर पटेल, माध्यमिक शिक्षा परिषद के महामंत्री विवेक वर्मा, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री रवि भूषण यादव जी, अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, अटेवा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने भी विचार रखें।

इस अवसर पर एकजुट के प्रदेश आय-व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल, जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह मण्डलीय अध्यक्ष सम्राट मिथलेश मौर्य, मण्डलीय मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, विजय यादव, विजय प्रकाश विद्रोही ने भी अपना विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर पेंशन आंदोलन को गति देने वाले अटेवा के सभी पदाधिकारी एवं एकजुट के सभी संघर्षशील पदाधिकारियो को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में अशोक कनौजिया,जितेंद्र कुमार जीतू ,आर के यादव, नीलम सिंह पुष्प लता सिंह, अंजना यादव, नूतन यादव, मोनिका साहू ,कल्पना वर्मा डॉ रंजना यादव पुष्पराज, सुरेश यादव, धर्मेंद्र यादव सचिन रावत देवी प्रसाद यादव , अश्विनी यादव ,रविशंकर मिश्रा ,राजीव यादव सहित लगभग 300 शिक्षक ,कर्मचारी साथी थे।

साथ ही जिला प्रयागराज के एकजुट की कार्यकारिणी द्वारा पेंशन के लिए आमरण अनशन करने वाले प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, उपेंद्र वर्मा एवं सुरेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण करके सम्मानित किया । इस अवसर पर लालमनी यादव, रविंद्र कुमार यादव, प्रकाश जायसवाल, विजय यादव, राकेश यादव,अशोक कुमार सिंह, दिनेश यादव, संतलाल वर्मा, रामसागर मौर्य, विजय जायसवाल डॉ विनोद सिंह,विमल ऊत्तम,लालबहादुर सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments