प्रयागराज। मंफोर्डगंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बेसिक कोर्स सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें 24 स्काउट सेक्सन व 23 गाइड सेक्सन की उपस्थिति रही। सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट कमलेश द्विवेदी ने भारत स्काउट एंड गाइड प्रयागराज के विभिन्न स्थान पर सफाई अभियान चलाया और शिक्षक शिक्षिकाओ से आह्वान किया कि गंदगी की सफाई ही नहीं अभियान के जरिए बीमारियों को भी खत्म किया जा सकता है, साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत प्रांगण को साफ सुथरा और सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत का असर भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण शिविर में देखने को मिला। स्काउट एंड गाइड प्रांगण में साफ सफाई अभियान करीब दो घंटे तक चलायी गई। जगह जगह लगे गंदगी के ढेरों को उठाया गया। इस शिविर को संचालित करने के लिए सैयद अनवर हुसैन स्काउट प्रशिक्षक सोनभद्र भी स्वच्छता अभियान में शामिल रहे, साथ ही प्रांगण साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान स्थल पर हाथों में झाडू थामी और लोगों को डोर टू डोर सफाई के लिए जागरूक किया। स्वच्छता अभियान के तहत विजेंद्र कुमार विश्वकर्मा जौनपुर, नितेश प्रजापति प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह व भानुमति रायबरेली के प्रशिक्षक उपस्थित रहकर अभियान को सफल बनाया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने आए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने इसे दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।सात दिवसीय आवासीय शिविर में मुख्य रूप से इरशाद अहमद, आराधना, स्वान्त रंजन त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह,अविनाश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, विनीता राय, सीमा भरती, राशि शर्मा आदि प्रतिभाग कर रहे है।
Anveshi India Bureau