प्रयागराज। मंफोर्डगंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बेसिक कोर्स सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्काउट एंड गाइड के पाठ्यक्रम की बारीकियां को सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज मंडल के कमलेश द्विवेदी ने स्काउट एंड गाइड के कैंपों की श्रृंखला और अधिकारियों की रैंक पद एवं राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कारों के बारे में प्रशिक्षकों को बारीकियो के बारे में अवगत कराया।इस शिविर को संचालन करने के लिए सोनभद्र जनपद से आये हुए सैयद अनवर हुसैन स्काउट प्रशिक्षक ने बताया कि मानव सेवा, पर्यावरण को हरा भरा रखते हुए उसकी रक्षा करना तथा देश को प्रदूषण मुख्त बनाना ही स्काउट् एंड गाइड का प्रमुख उद्देश्य है, साथ ही हुसैन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए शिक्षकों को स्काउट एंड गाइड की परेड,सलामी, मार्चपास्ट,दाहिने मुडना,बाये मुडना,पीछे मुडना तथा स्काउट एंड गाइड की विभिन्न विधाओं की तालिया की बारीकियां सिखाया। वहीं प्रशिक्षक विजेंद्र कुमार विश्वकर्मा जौनपुर, नितेश प्रजापति प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह व भानुमति रायबरेली के प्रशिक्षक ने अपने व्याख्यान और प्रयोगात्मक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 24 स्काउट सेक्सन व 23 गाइड सेक्सन के शिक्षक और शिक्षिकाओ को मेडिकल बॉक्स में रखी जाने वाली मेडिकल सामग्रियों तथा दुर्घटना हो जाने पर, बुखार या अन्य प्रकार की बीमारियों के हो जाने पर प्राथमिक उपचार के तरीके बताये।इस सात दिवसीय आवासीय शिविर में मुख्य रूप से एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के इरशाद अहमद, आराधना, स्वान्त रंजन त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह,अविनाश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, विनीता राय, सीमा भरती, राशि शर्मा आदि उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau