BHU PG Program 2024: बीएचयू पीजी प्रोग्राम स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार समर्थ पोर्टल पर जाकर आखिरी तिथि या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
BHU PG Program 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की ओर से पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (PG Program) की रिक्त सीटों पर स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 1 अगस्त की शाम 7 बजे से शुरू की जाएगी। सीयूईटी पीजी परीक्षा में उपस्थित हुए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल pgcuet.samarth.ac.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
बीएचयू पीजी पंजीकरण फॉर्म 2024 भरते समय उम्मीदवारों को कक्षा 10 व कक्षा 12 की मार्कशीट, स्नातक की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर आदि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। स्पॉट राउंड पंजीकरण से पहले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आज यानी 31 जुलाई को बीएचयू पीजी प्रोग्राम स्पॉट राउंड पंजीकरण 2024 के बारे में जानकारी साझा की है। स्पॉट राउंड पंजीकरण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
BHU PG Admission 2024: पात्रता मानदंड
Courtsy amarujala.com