रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर दर्शकों के बीच अलग स्तर का क्रेज देखा जाता है। अब इसका अगला सीजन यानी बिग बॉस 18 शुरू होने वाला है। शो के पहले प्रतिभागी को लेकर एक टीवी अभिनेता का नाम सामने आया है।
इन दिनों दर्शक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का लुत्फ उठा रहे हैं। अरमान मलिक, कृतिका, शिवानी कुमारी, लव कटारिया से लेकर विशाल और नेजी तमाम प्रतिभागी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इनके बीच यारी-दोस्ती भी गजब की है तो तकरार भी जमकर होती है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अपना विजेता जल्द मिल जाएगा, इस बीच चर्चा ‘बिग बॉस 18’ को लेकर भी शुरू हो गई है। शो के पहले प्रतिभागी के रूप में टीवी के चर्चित सितारे का नाम सामने आ रहा है।