Friday, September 13, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBigg Boss 18: पहले प्रतिभागी के तौर पर इस टीवी स्टार के...

Bigg Boss 18: पहले प्रतिभागी के तौर पर इस टीवी स्टार के नाम की चर्चा तेज, इस महीने से शुरू होगा ‘बिग बॉस 18’

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर दर्शकों के बीच अलग स्तर का क्रेज देखा जाता है। अब इसका अगला सीजन यानी बिग बॉस 18 शुरू होने वाला है। शो के पहले प्रतिभागी को लेकर एक टीवी अभिनेता का नाम सामने आया है।

इन दिनों दर्शक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का लुत्फ उठा रहे हैं। अरमान मलिक, कृतिका, शिवानी कुमारी, लव कटारिया से लेकर विशाल और नेजी तमाम प्रतिभागी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इनके बीच यारी-दोस्ती भी गजब की है तो तकरार भी जमकर होती है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अपना विजेता जल्द मिल जाएगा, इस बीच चर्चा ‘बिग बॉस 18’ को लेकर भी शुरू हो गई है। शो के पहले प्रतिभागी के रूप में टीवी के चर्चित सितारे का नाम सामने आ रहा है।

Bigg Boss 18 Will Premiere This October actor Shoaib Ibrahim Set To Be The First Contestant of show
सलमान खान – फोटो : इंस्टाग्राम
सलमान खान होस्ट करेंगे शो?
बिग बॉस के साथ सलमान खान का नाम जुड़ गया है, क्योंकि इसके अधिकांश सीजन वही होस्ट करते आए हैं। दर्शक भी उन्हें ही होस्ट के रूप में देखना पसंद करते हैं। अब जब नए सीजन ‘बिग बॉस 18’ की चर्चा तेज हो गई है तो होस्ट के रूप में उन्हीं का नाम आ रहा है। पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान इस बार बिग बॉस का आगामी सीजन होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन, अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान ही प्रतिभागियों से रूबरू होते दिखेंगे।
Bigg Boss 18 Will Premiere This October actor Shoaib Ibrahim Set To Be The First Contestant of show
ये हैं शो के पहले कंफर्म प्रतिभागी

‘बिग बॉस 18’ इस साल अक्तूब के महीने में शुरू होगा। फिलहाल इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पहले प्रतिभागी का नाम भी सामने आ गया है। शो में जिस टीवी एक्टर के नाम की चर्चा चल रही है, उनकी पत्नी पहले बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं। शायद अब आप समझ गए हैं। बात टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम शो के पहले कंफर्म प्रतिभागी हैं।

Bigg Boss 18 Will Premiere This October actor Shoaib Ibrahim Set To Be The First Contestant of show
इस तारीख से शो शुरू होने की चर्चा
बता दें कि अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस 12’ जीता था। वहीं, शोएब को आखिरी बार ‘झलक दिखला जा 11’ में देखा गया था। शो के लिए कई और लोकप्रिय हस्तियों से संपर्क किया गया है, लेकिन उनमें से ज्यादातर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ‘बिग बॉस 18’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसका प्रीमियर 5 अक्तूबर 2024 से हो सकता है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments