बुलंदशहर के सलेमपुर में बस की टक्कर से पिकअप सवार 11 लोगों की मौत के बाद घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले एक युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के लिए डीएम ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
रविवार सुबह सलेमपुर में चौराहे के पास तेज रफ्तार बस ने पिकअप को टक्कर मार दी थी। हादसे में बस के चालक समेत 40 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 29 घायलों को जिले व अन्य जिलों के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।
रविवार रात तक जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायल विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए चले गए थे, जबकि संभल जिले के रहने वाले पिता-पुत्र फूल सिंह और रूपकिशोर ही अस्पताल में भर्ती थे।
सोमवार को वह भी उपचार के लिए संभल को रवाना हो गए। वहीं हादसे में घायल अलीगढ़ के गांव अहेरिया नगला थाना पाली निवासी 25 वर्षीय राजपाल गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर है।
बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
हादसे में जान गंवाने वाले मुकट सिंह के भाई मुनेश निवासी गांव नगला अहेरियान थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ़ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही बस को सीज कर दिया है। वहीं डीएम सीपी सिंह ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के लिए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
हादसे के बाद सड़क पर फैले थे घायल, वीडियो वायरल
बस की टक्कर के पास पिकअप सवार लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे थे और कई लोग पिकअप की बॉडी पर भी लटक गए थे। दरअसल, सलेमपुर के ठीक सामने बस की टक्कर लगते ही मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। बस ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। क्रेन की मदद से बस को उठाकर उसे बाहर निकाला जा सका। बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पिकअप में सवार घायलों के खून से सड़क का एक हिस्सा लाल हो गया। जबकि कई लाशें सड़क पर बिखरी पड़ीं थीं। कई लोग सड़क पर तड़प रहे थे। रोने और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थीं। अधिकतर लोगों के शरीर से खून निकल रहा था। कुछ पिकअप के पाइप पर लटके हुए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाकर एक ओर करना शुरू कर दिया था, जबकि पिकअप की बॉडी पर लटके घायलों को नीचे उतारा था। सड़क पर पड़े घायलों के विभिन्न अंगों से खून बह रहा था।
बसपा नेता की टक्कर मारने वाली बस
जिस बस ने पिकअप को टक्कर मारी वह बसपा नेता की बताई जा रही है। अधिकारियों के रहमो करम से बसें न केवल जिले में बल्कि आसपास के जिले अलीगढ़, बदायूं, संभल, मुरादाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद के लिए भी संचालित होती हैं।
अधिकारी कार्रवाई के लिए जहमत नहीं उठाते हैं। अधिकारियों के संरक्षण और डग्गामारों के संचालन पर कार्रवाई न होने से रोडवेज विभाग को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रकरण में मृतक मुकट सिंह के भाई की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है। बस को सीज कर दिया गया है।– शोभित कुमार, सीओ, शिकारपुर
पिकअप से टकराई डग्गामार बस, 11 की मौत, 29 घायल
मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर बुलंदशहर के सलेमपुर गांव के पास रविवार सुबह करीब सवा दस बजे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को डग्गामार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पिकअप सवार 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 29 गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बस के किसी वाहन को ओवरटेक करते समय पिकअप से आगे की तरफ टकरा जाने से यह हादसा हुआ। बस की टक्कर से अनियंत्रित होकर पिकअप पेड़ से जा टकराई, जबकि बस सड़क पर पलटते हुए पिकअप से फिर से टकरा गई।
गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित ब्रिटैनिया डेल्टा फूड फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर रक्षाबंधन मनाने के लिए पिकअप से घर जा रहे थे। मजदूर अलीगढ़ के गांव रायपुर खास अहीर नगला के हैं। सलेमपुर के ठीक सामने बस की टक्कर लगते ही मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। बस ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। क्रेन की मदद से बस को उठाकर उसे बाहर निकाला जा सका। बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों के खून से सड़क का एक हिस्सा लाल हो गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए। लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 13 को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
नौ का जिला अस्पताल और अन्य का उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। पिकअप अलीगढ़ के गांव अहेरिया नगला के अच्छे लाल की है। वह ही इसको चला रहा था। घायलों ने बताया कि उनसे 200 रुपये प्रति सवारी लिए गए थे। अहेरिया नगला के 27 लोग थे। कई सवारियां रास्ते से ली थीं। हादसे में अच्छे लाल भी घायल हुआ है।