प्रयागराज में अगले साल शुरू होने वाले महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। महाकुंभ में दुनिया को आजाद का अस्थि कलश दिखाने का प्रस्ताव रखा है।
महाकुंभ में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अस्थि कलश को देश -दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए इलाहाबाद संग्रहालय की ओर से लखनऊ संग्रहालय में रखे अस्थि कलश को हस्तांतरित कराने के लिए पत्र भेजा गया है। राज्यपाल की संस्तुति के बाद इसे यहां लाए जाने की उम्मीद है।
इस बार महाकुंभ होगा खास
जनवरी-2025 में लगने वाले महाकुंभ के अवसर पर आजाद के बलिदान की भूमि पर उनके अस्थि कलश को लाने की पहल शुरू हो गई है। महाकुंभ तो एक खास मौका है ही, इसके लिए और भी कई तर्क प्रस्तुत किए गए हैं। इलाहाबाद संग्रहालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रयागराज में ही आजाद बलिदान हुए थे। यहीं पर शहीद स्थल भी है।