मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वंभरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में तृषा कृष्णन भी अभिनेता के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं इस बीच अभिनेता की अगली फिल्म को लेकर कुछ चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही हैं। खबर है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर कुछ योजनाएं बना ली हैं।
चिरंजीवी अब वशिष्ठ द्वारा निर्देशित अपनी नई फिल्म विश्वंभरा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा आधिकारिक तौर पर चिरंजीवी ने अभी तक किसी अन्य प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन अब चर्चा है कि उन्होंने तमिल निर्देशक मोहन राजा के साथ अपनी अगली फिल्म तय कर ली है। वहीं कहा जा रहा है कि उनकी बेटी सुष्मिता इस फिल्म का निर्माण करेंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लेखक बीवीएस रवि ने निर्देशक मोहन राजा के साथ एक पटकथा लिखी और इसे चिरंजीवी को सुनाई। चिरंजीवी को स्क्रिप्ट पसंद आई। हालांकि, उन्होंने बदलाव के लिए कहा। स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने के बाद बीवीएस रवि स्क्रिप्ट को फाइनल करने के बाद चिरंजीवी के पास ले गए। चिरंजीवी ने भी इस स्क्रिप्ट पर हां कर दी। वहीं मोहन राजा ने फिल्म पर आगे का काम शुरू करने की योजना बना ली।
दोनों की आगामी फिल्म तय हो चुकी है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी। यह पहली बार नहीं होगा, जब चिरंजीवी और मोहन राजा साथ काम करेंगे। इससे पहले भी वे ‘गॉडफादर’ में साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म मलयालम की ‘लूसिफर’ की आधिकारिक रीमेक थी। चिरंजीवी ने मोहन राजा के साथ काम कर खुशी जताई थी, वहीं अब वे एक बार फिर उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित होंगे।]
रिपोर्ट्स के अनुसार, चिरंजीवी की बेटी सुष्मिता कोनिडेला इस फिल्म का निर्माण करेंगी। लंबे समय से अपने पिता के साथ सुष्मिता फिल्म पर काम करना चाहती थीं, अब लग रहा है कि उनका पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म के निर्माण में उन्हें अपने पति की भी सहायता मिलेगी। वहीं बात करें चिरंजीवी की आगामी फिल्म की तो ‘विश्वंभरा’ संक्रांति से पहले 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Courtsyamarujala.com