जांच एजेंसी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। इस दौरान सिविल लाइंस में पुलिस के साथ कांग्रेसियों की तीखी नोकझोंक हुई। देशव्यापी आंदोलन के तहत कांग्रेसजनों ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को नवाब युसुफ रोड सिविल लाइंस में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। जांच एजेंसी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। इस दौरान सिविल लाइंस में पुलिस के साथ कांग्रेसियों की तीखी नोकझोंक हुई। देशव्यापी आंदोलन के तहत कांग्रेसजनों ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
नेताओं ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं सरकार की कठपुतली बनकर रह गई हैं और सत्ता पक्ष के नेताओं के ईशारे पर कार्य कर रही हैं। विरोधी दल के के लोगों को गलत तरीके से फंसा रही हैं। इस दौरान ईडी-सीबीआई शर्म करो, ईडी-सीबीआई मुर्दाबाद आदि नारे लगाए गए। कांग्रेसियों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। मौके पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी बुला लिया गया।
Courtsy amarujala.com