प्रयागराज। डीसी पीसी के सदस्यों के द्वारा अजीत सिंहा जी के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रयागराज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह जी निर्देशन में मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया गया आज के जागरूकता कार्यक्रम का मौका मुवायना करते हुए अपर जिला अधिकारी श्री मदन कुमार जी पुलिस उपायुक्त दीपक भुकर जी नगर,सचिव डीसी पीसी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया आज के जागरूकता अभियान में सर्वश्री लक्ष्मीकांत मिश्रा शोएब आलम मनोज कुमार सिंह, संदीप सोनी रोहित सिंह सचिन केसरवानी हिमांशु केसरवानी आकाश वर्मा अभिषेक यादव, यस ऍम सिंह चमन, राजेश कुमार, जयप्रकाश जयसवाल जी उपाध्याय जी, सरदार हरविंदर सिंह फैयाज अली फैजी मोहम्मद यासीन कयामुद्दीन मोहम्मद दानिश इरफान अहमद शकील खान हिंदुस्तानी श्रवण कुमार गौड़ मोहम्मद राजू आदि हैंडी के माध्यम नमाजियों को 25 मई को होने वाले मतदान के लिए आग्रह किया उक्त जागरूकता अभियान में सदस्यों का उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपायुक्त दीपक भुकर जी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मनोज सिंह जी तिवारी जी, प्रभारी निरीक्षक जॉर्ज टाउन राजीव श्रीवास्तव जी, ने जनपद में जागरूकता अभियान को और तीव्र गति देने के लिए कहा और अपना पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Anveshi India Bureau