ऊं जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति प्रयागराज के द्वारा घनश्याम गुप्ता के संयोजन में मां विंध्यवासिनी जी की धूमधाम के साथ पदयात्रा मुट्ठीगंज छोटे चौराहे से निकाली गई पदयात्रा के पूर्व मां विंध्यवासिनी की पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन अर्चन और आरती की गई तत्पश्चात पदयात्रा आरंभ की गई।
समिति के प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी की जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय पदयात्रा निकाली जाती है जो समिति के प्रधान कार्यालय मुट्ठीगंज छोटे चौराहे से सावन की पूर्णिमा से शुभारंभ होकर मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, कटघर, आर्य कन्या चौराहा बैहराना, नैनी, से होते हुए मां विंध्यवासिनी जी की जन्म जयंती भादो मास के दूज दिवस 21 अगस्त को विंध्याचल धाम में जाकर संपन्न होगी
पदयात्रा में मां विंध्यवासिनी जी की आकर्षक झांकी , डीजे बैंड ध्वज पताका, गणेश जी,हनुमान जी, मां काली की झांकी, शामिल रही
इस अवसर समिति के नवीन केसरी, सुमित जायसवाल, घनश्याम गुप्ता अभिलाष केसरवानी, पारस केसरवानी,नीरज केसरवानी,रामजी गुप्ता, जगदीश केसरवानी, राजेश केसरवानी , पार्षद नीरज गुप्ता,सुनील जायसवाल, ज्ञान प्रकाश ,ईशू ,अंशु कनौजिया, मंजीत गुप्ता , किशन चंद्र जायसवाल, मनोज सोनकर मन्नू जायसवाल एवं सैकड़ो पद यात्री शामिल रहे।
Anveshi India Bureau