प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव 18 सितंबर को हाउस आफ लॉर्ड्स में ब्रिटिश संसद में संबोधित करेंगे।
ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें ” ट्रेलब्लेजर ऑफ़ इंडिया : पायनियरिंग द पाथ टू विकसित भारत 2047 ” विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया है ।
यह पहला मौका होगा जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के किसी न्यायमूर्ति को भारत के भविष्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्याख्यान के लिए विदेशी संसद में आमंत्रित किया गया है। ब्रिटेन में होने वाले इस कार्यक्रम में ब्रिटिश सरकार के उच्च पदस्थ मंत्रिस्तरीय अधिकारी शामिल होंगे ।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का जन्म 16 अप्रैल 1964 को हुआ था। वह 12 दिसंबर 2019 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति बने । हिंदी में निर्णय देने के साथ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाले निर्णय के बाद देश भर में चर्चा में रहे।
इस अवसर पर अन्वेषी इंडिया परिवार की ओर से न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं….
Anveshi India Bureau