Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajएम आर शेरवानी इंटर कॉलेज व प्रयाग महिला संकुल स्तरीय समिति के...

एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज व प्रयाग महिला संकुल स्तरीय समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता शपथ व रैली निकाली गई

प्रयागराज । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो, और बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए स्वीप प्रयागराज के अंतर्गत कार्यक्रम मंगलवार को शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर व प्रयाग महिला संकुल स्तरीय समिति टिकरी उपहार के तत्वाधान में शेरवानी कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता शपथ व रैली निकाली l रैली के दौरान बच्चे,युवा हो तुम देश की शान, उठो जागो करो मतदान, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे और भैया बहना भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना, सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने कहा कि मतदान लोकतांत्रिक व्यस्था की रीढ़ होता है। और पांच साल में एक बार हमें यह मौका मिलता है कि हम अपना जन प्रतिनिधि चुन सकें। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषावाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है। ब्लॉक मिशन प्रबंधक भगवतपुर के जावेद अहमद ने विद्यालय के शिक्षक व पदाधिकारी और समूह सदस्यों की महिलाओं को विशेष रूप से मतदाताओं को जागरुक करने को कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसलिए इसका प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। जब मतदान में सबकी सहभागिता रहेगी, तभी जिले प्रयागराज का मत प्रतिशत बढ़ेगा और हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा । इसके लिए बच्चों द्वारा आज यह मतदाता जागरूकता शपथ और रैली निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद, एहतेशाम आलम सिद्दीकी, बीके पांडे, भानु प्रताप सिंह, अहमद कमाल, मोहम्मद आसिफ,परवेज अहमद, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद शाहिद, सरवर अली, खालिद यासीन, समून अहमद,अब्दुल वहाब अंसारी,रागिनी दुबे,मेराज अहमद अंसारी, जागेश्वर प्रसाद, मोहम्मद वजी, नाजिया सुल्तान, मोइनुद्दीन, राजीव, आलोक, व प्रयाग महिला संकुल स्त्री समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments