आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज मालक हर हर (फाफामऊ) प्रयागराज प्रयागराज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत कल दिनांक 14 मई 2024 को मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ उप जिलाधिकारी सोराव डॉ़ गणेश कनौजिया द्वारा किया गया उन्होंने हरी ठंडी दिखाकर रैली को रवाना किया यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग महरूडीह मलाका चौराहा सुमेरी का पूरा होते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।
रैली प्रारंभ होने से पूर्व उप जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदान शपथ दिलाई गईl इस अवसर पर विद्यालय की स्वीप टीम के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया जिसकी उप जिलाधिकारी तथा जनपद स्तरीय स्वीप टीम के सदस्यों ने प्रशंसा की प्रधानाचार्य डॉ लालजी यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वह संकल्प पत्र में दिए गए वचन के आधार पर अपने माता-पिता तथा अन्य को मतदान करने के लिए अवश्य अनुरोध करें । रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों की टीम ने स्लोगन के माध्यम से 25 मई 2024 को सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में जनपदीय स्वीप टीम के नोडल प्रभारी श्री अनुपम परिहार श्रीशेषनाथ सिंह जिला खेल सचिव श्री बृजेश श्रीवास्तव श्री हस बीन अहमद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau