प्रयागराज। जनपद स्थित एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज ने अपने 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आज कॉलेज परिसर में एक भव्य बांग्ला गायन और काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस सांस्कृतिक आयोजन में शहर के अनेक प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक प्रो. असीम मुखर्जी और प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने दीप प्रज्वलन कर किया। निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित साहित्यकार और संगीतज्ञ अरुण चट्टोपाध्याय,अंजन मित्रा, डॉ. शिप्रा सान्याल, डॉ. सुचित्रा मित्रा, चंदना घोष, और कृष्णा गुहा शामिल रहे।
प्रतियोगिता परिणाम
गायन श्रेणी: समूह ‘अ’,प्रथम स्थान: सिद्धि केसरवानी,द्वितीय स्थान: परितोष घोष,समूह ‘ख
‘प्रथम: आशी मिश्रा,द्वितीय: भार्गवी बागची,तृतीय: अंशिका तिवारी,काव्य पाठ श्रेणी: समूह ‘क:प्रथम स्थान: ईशिता घोष,द्वितीय स्थान: परितोष घोष,तृतीय स्थान: अविका यादव
व प्रजिता बागची समूह ‘ख’प्रथम: भार्गवी
बागची,द्वितीय: रितिष्का मुखर्जी,तृतीय: इप्सिता घोष
कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक जयदीप गांगुली ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रो. असीम मुखर्जी ने कहा, “यह प्रतियोगिता हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है।” प्रधानाचार्य श्री स्वास्तिक बोस ने कहा, “हमारे विद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है कि हमने 150 वर्षों की अपनी गौरवशाली यात्रा को एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया।”
कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने प्रतियोगिता की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।
गायन प्रस्तुति में अजय बनर्जी ने और श्री दुर्गेश ने तबले पर संगत की।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं और प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक प्रोफ़ेसर असीम मुखर्जी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Anveshi India Bureau