Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeEntertainmentGame Changer: राम चरण की गेम चेंजर पर आई नई जानकारी, खुद...

Game Changer: राम चरण की गेम चेंजर पर आई नई जानकारी, खुद निर्देशक ने दिया ये बड़ा अपडेट

रामचरण साउथ सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। ‘आरआरआर’ के बाद पूरे देश में उनके फैंस बढ़े हैं। अभिनेता के फैंस बेसब्री से उन्हें फिर से पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। वह एक बार फिर से फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाले हैं। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दर्शक इस फिल्म में उन्हें और कियारा आडवाणी को साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस वजह से वो फिल्म से जुड़े हर बड़े-छोटे अपडेट्स पर नजर बनाए रखते हैं। अब एक बार फिर फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Indian 2 director Shankar Shanmugam gave a big update on his upcoming  Ram Charan Kiara Advani starrer Game Ch

‘गेम चेंजर’ पर आया बड़ा अपडेट 
‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा होने वाली है, जिसे मशहूर निर्देशक शकंर शनमुगम निर्देशित कर रहे हैं। शंकर फिलहाल अपनी एक और आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंडियन 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ की सीक्वेल है। बीते रविवार की रात इस फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में शंकर ने अपनी दूसरी फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने राम चरण की फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट फैंस को दिया ।

‘इंडियन 2’ के 
‘इंडियन 2’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान शंकर ने बताया कि फिल्म के लिए राम चरण ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब इस फिल्म के लिए 10 से 15 दिनों की शूटिंग बाकी है। निर्माताओं ने फिल्म को दिसंबर 2024 में रिलीज किये जाने का लक्ष्य रखा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ से कोई टकराव नहीं होगा, जिसकी रिलीज डेट 6 दिसंबर, 2024 रखी गई है।

Indian 2 director Shankar Shanmugam gave a big update on his upcoming  Ram Charan Kiara Advani starrer Game Ch

दिल राजू की 50वीं फिल्म है ‘गेम चेंजर’
बताते चलें कि शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें राम चरण दो भूमिकाओं में हैं। राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को दिल राजू ने निर्मित किया है। यह उनकी 50वीं प्रोडक्शन है। ‘गेम चेंजर’ की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। शमीर मुहम्मद द्वारा संपादन और तिररू द्वारा छायांकन किया गया है। फिल्म में एस थमन द्वारा संगीत दिया गया है।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments