Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajगंगा एक्सप्रेसवे मुख्य कैरिजवे का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करें :...

गंगा एक्सप्रेसवे मुख्य कैरिजवे का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करें : नन्दी

(प्रयागराज) महाकुम्भ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित प्राथमिक कार्यों में एक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की गति एवं प्रगति जानने साथ ही निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज से मेरठ तक बन रही गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। नन्दी ने कार्य की गति बढ़ाने एवं हर हाल में 31 दिसम्बर तक 596 किलोमीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेसवे के फर्स्ट कैरिजवे का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मंत्री नन्दी ने सर्किट हाउस प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ ही महाकुम्भ से पहले निर्धारित अवधि 31 दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी का कार्य काफी पीछे है। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़े सभी लोगों को निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण हर हाल में 31 दिसम्बर तक पूरा करना है। इसे कैसे पूरा करना है ये आप जानें, लेकिन इस कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदारी अधिकारी डे बाई डे का प्लान बनाएं। समीक्षा करें, जो भी कमियां और समस्याएं आ रही हैं उसे दूर करें। किसी भी स्तर पर कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निवारण करें। नन्दी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक कार्य करने का लक्ष्य बनाएं, उल्टा चार्ट बनाएं। तब कहीं जाकर आप अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

20 अगस्त तक दें रिपोर्ट कि 31 दिसम्बर तक कैसे पूरा होगा कार्य

मंत्री नन्दी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के स्थलीय निरीक्षण में कार्य की रफ्तार धीमी मिलने पर अधिकारियों से कहा कि 20 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि 31 दिसम्बर तक गंगा एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिजवे का कार्य किस तरह से पूरा कर लेंगे।
डम्फर बढ़ाएं या मैन पॉवर, लेकिन मिट्टी के कार्य में तेजी लाएं

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के मिट्टी कार्य में धीमी रफ्तार पर अधिकारियों के साथ ही कांट्रेक्टर ने काफी दूर से मिट्टी मंगाने की जानकारी दी। नन्दी ने कहा कि मिट्टी का कार्य ही सबसे महत्वपूर्ण है, जिसमें कई लेयर का काम होता है। इस कार्य में सबसे अधिक समय लगता है। इसलिए मिट्टी दूर से मंगाया जा रहा है तो डम्फर की संख्या और बढ़ाई जाए, जरूरत पड़े तो मैन पॉवर और बढ़ाएं। हर हाल में 31 दिसम्बर तक मेन कैरिजवे का कार्य पूरा करें। ताकि महाकुम्भ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज आ सकें और पुण्य की डुबकी लगा सकें। समीक्षा बैठक में एसीईओ यूपीडा हरि प्रताप शाही, वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक यूपीडा आरआर सिंह, मुख्य अभियंता यूपीडा आरके चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक एके पाठक, वरिष्ठ भू अर्जन अधिकारी चिनकूराम पटेल, महाप्रबंधक यूपीडा अनुराग अस्थाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके गोयल, मुख्य महाप्रबंधक आईआरबी अनूप सिंह, महाप्रबंधक यूपीडा एसपी राव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments