Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeEntertainmentGOAT: इस दिन धूम मचाएगा 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का ट्रेलर, तारीख...

GOAT: इस दिन धूम मचाएगा ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का ट्रेलर, तारीख के खुलासे के साथ विजय का नया पोस्टर भी जारी

साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से छाया हुआ है। फिल्म के बारे में दर्शकों को आए दिन नई जानकारियां मिल रही हैं, जो उनका उत्साह बढ़ा रही है। हाल ही में निर्माताओं ने पोस्ट साझा कर खुलासा किया था कि वे आज फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाएंगे। आखिरकार निर्माताओं ने प्रशंसकों के इंतजार पर विराम लगा दिया है और ‘द गोट’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
The Greatest Of All TIme trailer to release on 17 august 2024 at 5 pm makers shares star vijay film new poster

निर्माताओं ने पहले खुलासा किया था कि कल फिल्म के बारे में एक बड़ा अपडेट है, लेकिन वे कुछ मुद्दों के कारण ट्रेलर लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं कर पाए थे और उन्होंने फिल्म के सभी महत्वपूर्ण किरदारों का एक खास पोस्टर शेयर किया था। वहीं आज उन्होंने ट्रेलर की रिलीज डेट से तो पर्दा उठाया ही, बल्कि फिल्म से विजय का नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें अभिनेता दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।
The Greatest Of All TIme trailer to release on 17 august 2024 at 5 pm makers shares star vijay film new poster
फिल्म निर्माताओं द्वारा की गई सारी तैयारियों के बाद वेंकट प्रभु ने अब सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि विजय की ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का ट्रेलर 17 अगस्त को शाम पांच बजे रिलीज किया जाएगा। एक नया पोस्टर शेयर करते हुए वेंकट प्रभु ने कैप्शन में लिखा, ‘गेट, सेट, गोट, सीट बेल्ट लगा लो, द गोट का ट्रेलर 17 अगस्त को शाम पांच बजे आपकी स्क्रीन पर आ रहा है।’
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments