प्रयागराज। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के फुटबॉल मैदान पर आज “गोल” फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग के फ़ाइनल मैच में विष्णु भगवान स्कूल बॉयज झलवा ने नॉर्दन फुटबॉल अकादमी को एक रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले में सडेन डेथ के सहारे 4 -3 से हराया I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैच के पूर्ण समय तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही I मैच का प्रथम गोल नॉर्दन के वेदांत त्रिपाठी ने आदर्श के पास पर खेल के दूसरे हाफ में किया जबकि विष्णु भगवान के कुंदन सिंह ने गोल करके स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया I
टाईब्रेकर में भी दोनों टीमों का स्कोर 3-3 था। इसके बाद सडेन डेथ का सहारा लेना पड़ा जिसमे विष्णु भगवान ने जीत हासिल की I
विजेता टीम की ओर से कुंदन सिंह, शिवम, शुभंकर, कार्तिक ने गोल किया जबकि उपविजेता टीम कीओर से हर्षित ओझा, शिवम सिंह, आदित्य राज ने गोल किये I
प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने कार्यक्रम का सञ्चालन एवं दोनों टीमों को विजेता एवं उपविजेता की ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सुप्रतीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया I विष्णु भगवान स्कूल के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी एवं प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने टीम को बधाई एवं शुभकामना दी I
फोटो में – विजेता विष्णु भगवान एवं उपविजेता नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की टीम के खिलाड़ी पुरस्कार के साथ
Anveshi India Bureau