प्रयागराज।फूलपुर एवं इलाहाबाद लोकसभा चुनाव संचालन समिति और कोर कमेटी की बैठक में प्रवास के दौरान आए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कर्नाटक के सी टी वी रवि ने कहा कि लोकसभा सभा का यह चुनाव भारत के भविष्य को गढ़ने वाला चुनाव है और भारत की आत्मा सनातन संस्कृति का संरक्षण एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मैदान में खड़ी है और इस चुनावी महासमर में हमारी तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इस चुनावी महासमर में शल्य की तरह नहीं बल्कि श्री कृष्ण और अर्जुन की तरह युद्ध लड़ना होगा और जब तक एक-एक वोट पड़ न जाए तब तक विश्राम नहीं करना होगा और आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने इन 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत की सनातन संस्कृति को परम वैभव तक पहुंचाया और धारा 370 हटाकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया और 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से मुक्त किया और उनके नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में विकास का मॉडल बन रहा है और कहा कि नक्सलवाद आतंकवाद भ्रष्टाचार गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगी घटक दल देश एवं प्रदेश के अंदर जातिवाद संप्रदायवाद और तुष्टिकरण का नफरत का बीज बो रहे है। ऐसी शक्तियों को हमें इस चुनाव में ध्वस्त कर देना है । मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से किए जा रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और यह बैठक दोनों लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से सांसद रीता बहुगुणा जोशी,क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, विधायक पियूष रंजन निषाद, इलाहाबाद लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल एवं संयोजक शिवदत्त पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल यमुना पार , जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति , मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ,दिलीप चतुर्वेदी, बब्बू राम द्विवेदी, पुष्पराज सिंह, पार्षद किरन जायसवाल, चुनाव संचालन समिति मीडिया प्रमुख आनंद वैश्य सुदर्शन, मधुमिता दास, एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्य रहे।
Anveshi India Bureau