महषिॅ विधामंदिर कालिन्दीपुरम के कक्षा 10 की छात्रा नैना सक्सेना ने सीबीएसी बोडॅ की परीक्षा मे 96% अंक प्राप्त कर कक्षा 10 की परीक्षा पास कर महषिॅ विधा मंदिर मे प्रथम स्थान प्राप्त की । नैना अपनी पढाई स्कुल तथा घर पर ही करती इसने कोई टयूशन टीचर से पढाई नही की । नैना एक साधारण परिवार से आती है ।नैना के पिता परमेश सक्सेना तथा माता शिल्पी सक्सेना है । पिता परमेश सक्सेना एक निजी संस्था मे कायॅरत है वही माता शिल्पी सक्सेना गृहणी है ।
बेटी के अच्छे नम्बर से पास होने पर बेहद खुश है । वही नैना ने अच्छे अंक पाने के लिए अपनी विधालय के शिक्षको तथा माता पिता का उचित मागॅदशॅन बताया ।वही महषिॅ विधा मंदिर कालिन्दीपुरम के प्रधानाचायॅ समेत सभी शिक्षको ने नैना को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी । साथ ही प्रधानाचायॅ विवेक श्रीवास्तव ने कहाँ नैना ने विधालय का नाम बढाया है ।
Anveshi India Bureau