इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए मेलबर्न के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतना एक बड़ा सम्मान है।
ऑस्ट्रेलिया में हर साल आयोजित होने वाले द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें यह पुरस्करा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए दिया गया है। इसके अलावा निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को इसी फेस्टिवल में ‘ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला है। एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथू को ‘उल्लोझुक्कू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। पुरस्कार मिलने पर तीनों ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी जताई है।
बोले यह किरदार बेहद मुश्किल था
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए मेलबर्न के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतना एक बड़ा सम्मान है। यह इस फिल्म के लिए मेरा पहला पुरस्कार है। मुझे उम्मीद है कि यह सफर जारी रहेगा। यह मेरे लिए वास्तव में एक मुश्किल फिल्म रही है। मेरे लिए यह किरदार अदा करना वाकई मुश्किल था। वास्तव में यह अब तक मेरे पूरे करियर का सबसे मुश्किल किरदार और फिल्म है यह। इसलिए मैं वाकई शुक्रगुजार हूं और मुझे लगता है कि मैं सही रास्ते पर हूं। घर पर इसका जश्न मनाऊंगा’।
इम्तियाज अली ने कही यह बात
इम्तियाज अली ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए मिले अवॉर्ड के लिए कहा, ‘यह पुरस्कार मिलना बहुत अच्छा है। यह ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए पहचान है कि उन्होंने अपने जीवन में क्या-क्या झेला। हमें इस कहानी को दुनिया के सामने पेश करने पर गर्व है, लेकिन असली महानता चमकीला जैसे कलाकारों की है। हम तो बस उनकी कहानी के प्रस्तुतकर्ता हैं’।
‘माता-पिता को दूंगी अवॉर्ड’, बोलीं पार्वती
‘उल्लोझुक्कू’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने पर पार्वती थिरुवोथू ने कहा, ‘मैं अपने माता-पिता के घर जाऊंगी और उन्हें यह पुरस्कार दूंगी। मेरे सभी पुरस्कार यहीं हैं… मैं कह सकती हूं कि जब भी मुझे एक कलाकार के रूप में कोई मौका मिला, जिसमें ‘उल्लोझुक्कू’ भी शामिल है, तो मैंने हर चीज के लिए खूब मेहनत की। यह अवॉर्ड किसी और का हो सकता था’।
Courtsy amarujala.com