अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (ऐ आई ऍफ़ ऍफ़-AIFF) द्वारा स्वर्णिम स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय गुजरात में आगामी 27 जून से 7 जुलाई तक खेली जाने वाली 3rd राष्ट्रीय फुटसल क्लब प्रतियोगिता के लिए गोलाज़ो फुटबॉल क्लब पुणे के गोलकीपर प्रशिक्षक नियुक्त किये गए है I
नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक इंद्रनील घोष को यह जानकारी गोलाज़ो फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ऋतुराज सालुंके ईमेल द्वारा लिखित पत्र से दिया I
इंद्रनील अभी हाल ही में पेफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता रहे उत्तर प्रदेश U-17 राज्य फुटबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक थे इससे पहले भी कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओ में हिमाचल प्रदेश, लक्ष्यदीप के साथ ही साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मंडल के भी प्रशिक्षक रह चुके है I
इंद्रनील संतोष ट्रॉफी सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में त्रिपुरा टीम के गोलकीपर प्रशिक्षक भी थे I
इंद्रनील की इस उपलब्धि पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ० शैलेश वर्मा, सी ऐ वी अन्तर कॉलेज के मैनेजर हनुमान उपाध्याय, अजीत, फुटबॉल प्रशिक्षक संजय भट्टाचार्य, सुनील निगम, सुशील कुमार ने शुभकामनाये दी I
Anveshi India Bureau