विवार को अंतिम दिन होने के कारण प्रांगण में काफी भीड़ रही। द प्लानर और अमर उजाला की ओर से लगे दस दिवसीय मेले में तमाम तरह के उत्पादों की विस्तृत रेंज मौजूद है। यहां 90 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। बांग्लादेश की साड़ियां, अफगानिस्तान के ड्राईफ्रूट, थाईलैंड की क्राॅकरी की यहां बड़ी रेंज उपलब्ध है।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी ) में लगे इंटरनेशनल मेले में रजवाड़ा फर्नीचर खासा पसंद किया जा रहा है। हर दिन लोग फर्नीचर के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। इसके अलावा काफी लोगों ने गार्डन फर्नीचर की भी बुकिंग करवाई है। रविवार को अंतिम दिन होने के कारण प्रांगण में काफी भीड़ रही। द प्लानर और अमर उजाला की ओर से लगे दस दिवसीय मेले में तमाम तरह के उत्पादों की विस्तृत रेंज मौजूद है। यहां 90 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। बांग्लादेश की साड़ियां, अफगानिस्तान के ड्राईफ्रूट, थाईलैंड की क्राॅकरी की यहां बड़ी रेंज उपलब्ध है।
रक्षाबंधन को देखते हुए पहली बार मेले में फर्नीचर पर एक्सचेंज एवं फाइनेंस का भी ऑफर दिया जा रहा है। यहां घर के गार्डन, छत और बॉलकनी में रखे जाने वाले फर्नीचर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। फर्नीचर पर आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। संगमरमर से बनी आकर्षक मूर्तियां, घर में रखे जाने वाले मंदिर ,बगीचे में लगाए जाने वाले फाउंटेन भी लोगाें को भा रह हैं। एक स्टॉल पर 5-डी फोटो फ्रेम होम डेकोर के लिए किफायती दाम पर मौजूद है। घर का वास्तु दोष हटाने के लिए भी सात घोड़ों वाली तस्वीर भी लोग खरीद रहे हैं।
Courtsy amarujala.com