Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajInternational Mela : इंटरनेशनल मेले में हुई फर्नीचर व सजावट के सामानों...

International Mela : इंटरनेशनल मेले में हुई फर्नीचर व सजावट के सामानों की खरीदारी, सूखे मेवे भी जमकर बिके

विवार को अंतिम दिन होने के कारण प्रांगण में काफी भीड़ रही। द प्लानर और अमर उजाला की ओर से लगे दस दिवसीय मेले में तमाम तरह के उत्पादों की विस्तृत रेंज मौजूद है। यहां 90 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। बांग्लादेश की साड़ियां, अफगानिस्तान के ड्राईफ्रूट, थाईलैंड की क्राॅकरी की यहां बड़ी रेंज उपलब्ध है।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी ) में लगे इंटरनेशनल मेले में रजवाड़ा फर्नीचर खासा पसंद किया जा रहा है। हर दिन लोग फर्नीचर के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। इसके अलावा काफी लोगों ने गार्डन फर्नीचर की भी बुकिंग करवाई है। रविवार को अंतिम दिन  होने के कारण प्रांगण में काफी भीड़ रही। द प्लानर और अमर उजाला की ओर से लगे दस दिवसीय मेले में तमाम तरह के उत्पादों की विस्तृत रेंज मौजूद है। यहां 90 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। बांग्लादेश की साड़ियां, अफगानिस्तान के ड्राईफ्रूट, थाईलैंड की क्राॅकरी की यहां बड़ी रेंज उपलब्ध है।

रक्षाबंधन को देखते हुए पहली बार मेले में फर्नीचर पर एक्सचेंज एवं फाइनेंस का भी ऑफर दिया जा रहा है। यहां घर के गार्डन, छत और बॉलकनी में रखे जाने वाले फर्नीचर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। फर्नीचर पर आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। संगमरमर से बनी आकर्षक मूर्तियां, घर में रखे जाने वाले मंदिर ,बगीचे में लगाए जाने वाले फाउंटेन भी लोगाें को भा रह हैं। एक स्टॉल पर 5-डी फोटो फ्रेम होम डेकोर के लिए किफायती दाम पर मौजूद है। घर का वास्तु दोष हटाने के लिए भी सात घोड़ों वाली तस्वीर भी लोग खरीद रहे हैं।

International Fair: There was huge purchase of furniture and decoration items in the International Fair

प्रगति पाने के लिए लाभकारी वाटर फॉल की तस्वीर भी है। केरल का बनाना चिप्स, अंजीर हलवा, अरेबियन ड्राई फ्रूट हलवा आदि भी उपलब्ध है। फैशन परिधान गारमेंट्स, हैंडलूम, सौंदर्य उत्पाद, हेल्थ एवं फिटनेस प्रोडक्ट भी शहरियों को पसंद आ रहे हैं। द प्लानर के सन्नी सिंह ने बताया कि मेला चार अगस्त तक चलेगा। यहां सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ है। खाने-पीने के स्टॉल में प्रयागराज के साथ राजस्थान का जायका भी लिया जा सकता है।

मेले में मौजूद फर्नीचर लोगों को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। फर्नीचर की कई वैरायटी होने से इस बार काफी लोगों ने उसकी बुकिंग भी करवाई। घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के तमाम उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होने से यहां लोगों को खासी सुविधा हो रही है। मौजूद एक स्टॉल पर 5-डी फोटो फ्रेम होम डेकोर, वास्तु के लिए उपयोगी सात घोड़ों वाली तस्वीर भी लोगों ने खरीदी। स्टॉल संचालक ने बताया कि वास्तु के हिसाब से काफी फोटो यहां मौजूद है। वाटर फॉल की तस्वीर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

मेले में तमाम लोगों ने इलेक्ट्रानिक उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, सौंदर्य उत्पाद और फिटनेस उत्पाद खरीदारी की। इसके अलावा अफगानिस्तान से आए युवकों के स्टॉल से लोगों ने पसंदीदा मेवे भी खरीदे। मेले के संचालक सन्नी सिंह ने बताया कि मेले का समापन रविवार को हुआ।

International Fair: There was huge purchase of furniture and decoration items in the International Fair

कॉम्प्रेस्ड मार्बल की मूर्तियां को खास पसंद कर रहे लोग

रविवार को अंतिम दिन बारिश के बावजूद लोग खरीदारी के लिए उमड़े। लोगों ने मेले में व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले में कॉम्प्रेस्ड मार्बल की मूर्तियां खासी पसंद की जा रही है। मुंबई के अशोक तिवारी ने बताया कि क्रिस्टल वर्क, लाफिंग बुद्धा, कृष्ण, गणेश की मूर्तियां उपलब्ध हैं। वाॅशेबल मूर्तियां को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। लाफिंग बुद्धा भी आकर्षक रंगों में माैजूद है। संबंधित स्टॉल पर एक हजार से लेकर 32 हजार तक की मूर्तियां हैं। इसके अलावा जयपुर से आए विक्की के स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के अचार उपलब्ध हैं। यहां लोग आम का गलका, टेंटी के अचार, नींबू, कटहल और गाजर के अचार खरीद रहे हैं। मेला चार अगस्त तक चलेगा।

फाइव-डी फोटो फ्रेम की अधिक मांग

यहां एक स्टॉल पर फाइव-डी फोटो फ्रेम होम डेकोर के लिए किफायती दाम पर मौजूद है। घर का वास्तु दोष हटाने के लिए भी यहां सात घोड़ों वाली तस्वीर भी उपलब्ध है। वहीं, प्रगति पाने के लिए लाभकारी वॉटर फॉल की तस्वीर भी है।इसके अलावा मेले में केरल का बनाना चिप्स, जैक फ्रूट चिप्स, मुरुक्कू चिप्स, अंजीर हलवा, अरेबियन ड्राई फ्रूट हलवा आदि भी उपलब्ध है। महिलाओं को चिकन की कुर्ती, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जयपुरी जूती, सौंदर्य उत्पाद, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट भी पसंद आ रहे हैं।

International Fair: There was huge purchase of furniture and decoration items in the International Fair

खादी के कपड़े और फर्नीचर की मांग रही अधिक

मेले में गुजरात से पहुंची मीनाक्षी सिंह ने यहां कपड़ों का स्टॉल लगाया है। यहां दस हजार तक के कपड़े मौजूद हैं। शानदार फिनिशिंग और ऑफर के तहत मिलने वाले इन कपड़ों को लोग पसंद कर रहे हैं। बंगलूरू से आए कारोबारी संजय कुमार ने बताया, रूम, हॉल व गार्डन में लगने वाले यह फर्नीचर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। कई लोगों ने ऑफर में इन्हें खरीदा है तो कुछ ने बुकिंग कराई है।

गोपीगंज से आए राकेश पांडेय के स्टॉल पर चार राज्यों के पान के फ्लेवर मौजूद हैं। इसमें कोलकाता ड्राई पान, वाराणसी पान, जयपुरिया पान और तुलसी पान शामिल हैं। पान में डाले जाने वाले सौंफ, आगा-बागा, हरें-हुर्रे, नटखट इमली जैसे 35 से अधिक फ्लेवर भी हैं।

मैसूर, कर्नाटक के आए दुकानदार ने आदिवासी हेयर ऑयल का स्टॉल लगाया है। यहां गंजेपन, सिरदर्द, रूसी, जूं, बाल झड़ने और बालों की मजबूती के लिए तेल मौजूद है। एक स्टॉल पर रसोई से जुड़ीं तमाम वस्तुएं मौजूद हैं। यहां बादाम काटने, प्याज काटने, खीरा छीलने, सलाद बनाने और आलू के चिप्स बनाने की मशीन भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक पावर सेवर भी खूब बिक रहा है। उधर, मेले में आए लोग राजस्थानी प्याज की कचौड़ी, मूंग दाल की पकौड़ी और जलेबी भी लोग स्वाद ले रहे हैं। चार अगस्त तक चलने वाले मेले में विभिन्न राज्यों के सामान मौजूद हैं।

मेले में खूबसूरत राखियां की भी हुई बिक्री

रक्षाबंधन के लिए भी एक स्टॉल लगा है, यहां तमाम तरह की राखियां उपलब्ध हैं। ब्रेसलेट राखी, काॅर्टून बने हुए, रेशम के धागों वाली राखियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments