अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की धीमी गति बरकरार है। फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए हैं, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करते नहीं दिख रही है। आज वीकेंड पर भी यह सुस्त ही नजर आई। अजय की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष कर रही है। आइए जानते हैं इसने तीसरे दिन कितनी कमाई की।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की रफ्तार पहले दिन से ही धीमी रही है। आपको बता दें कि अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर जैसे सितारे भी नजर आए हैं।
नीरज पांडे की इस रोमांटिक थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी कुछ खास नहीं कर पाई। पहले दिन की ही तरह यह जूझती दिखी। फिल्म ने दूसरे दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड पर इससे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, रविवार की छुट्टी का फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं मिल सका।
पहले रविवार को फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं, लेकिन इसकी गति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो इसने 1.96 करोड़ का कुल कारोबार किया। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर निर्माताओं में लगातार चिंता बनी हुई है। इसके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि अजय और तब्बू का जादू फिल्म के लिए उतना लाभदायक नहीं रहा।
फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से चल रही ‘औरों में कहां दम था’ ने अब तक कुल 5.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, अजय और तब्बू की भूमिकाओं को दर्शकों से सराहना मिल रही है, लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर फिसलती हुई नजर आ रही है।
Courtsy amarujala.com