Friday, September 13, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAMKDT Box Office Collection Day 3: कछुए की चाल चल रही ‘औरों...

AMKDT Box Office Collection Day 3: कछुए की चाल चल रही ‘औरों में कहां दम था’, वीकेंड पर भी रही सुस्त

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की धीमी गति बरकरार है। फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए हैं, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करते नहीं दिख रही है। आज वीकेंड पर भी यह सुस्त ही नजर आई। अजय की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष कर रही है। आइए जानते हैं इसने तीसरे दिन कितनी कमाई की।

Auron mein kahan dum tha box office collection day 3 ajay devgan tabu movie total earning

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की रफ्तार पहले दिन से ही धीमी रही है। आपको बता दें कि अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर जैसे सितारे भी नजर आए हैं। Auron mein kahan dum tha box office collection day 3 ajay devgan tabu movie total earning
नीरज पांडे की इस रोमांटिक थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी कुछ खास नहीं कर पाई। पहले दिन की ही तरह यह जूझती दिखी। फिल्म ने दूसरे दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड पर इससे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, रविवार की छुट्टी का फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं मिल सका।

Auron mein kahan dum tha box office collection day 3 ajay devgan tabu movie total earning

पहले रविवार को फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं, लेकिन इसकी गति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो इसने 1.96 करोड़ का कुल कारोबार किया। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर निर्माताओं में लगातार चिंता बनी हुई है। इसके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि अजय और तब्बू का जादू फिल्म के लिए उतना लाभदायक नहीं रहा।

Auron mein kahan dum tha box office collection day 3 ajay devgan tabu movie total earning

फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से चल रही ‘औरों में कहां दम था’ ने अब तक कुल 5.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, अजय और तब्बू की भूमिकाओं को दर्शकों से सराहना मिल रही है, लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर फिसलती हुई नजर आ रही है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments