प्रयागराज। युवा चित्रकार एवं कला शिक्षक इरशाद अहमद को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर आर्ट एंड कल्चर, पंजाब ने अपनी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता 2024 के लिए उनकी कलाकृति शीर्षक जीवन में रंगों का महत्व के लिए सम्मानित किया। इरशाद फूलपुर के मोहल्ला जाफरगंज के निवासी है। वर्तमान समय में इरशाद एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर में चित्रकला के अध्यापक है।गौरतलब है कि इस कला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में 7 देशों के 37 प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रभावशाली कलाकृतियां शामिल थीं। इस कला प्रदर्शनी में पेंटिंग, मूर्तियां, डिजिटल कला सहित कलात्मक शैलियों और माध्यमों की एक विविध श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया। यह कार्यक्रम रचनात्मकता और कलात्मक अभिव्यक्ति का उत्सव था, जिसमें स्पेन, दक्षिण अमेरिका, मिस्र, भारत, नाइजीरिया और अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में प्रयागराज के कलाकार इरशाद अहमद की कलाकृति लुभावनी से कम नहीं थीं, उनकी कलाकृति एक अनोखी कहानी ही बयां कर रही थी। और कई तरह की भावनाएँ पैदा कर रही थी।प्रदर्शनी में पारंपरिक और समकालीन शैलियों का मिश्रण दिखाया गया, जिसमें कई टुकड़े कला की दुनिया में जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाया।इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर आर्ट एंड कल्चर, पंजाब के संस्थापक और निदेशक अजीज वर्मा ने कहा,कि “हम दुनिया भर के कलाकारों के ऐसे अविश्वसनीय समूह को एक साथ लाकर रोमांचित हूं।”प्रदर्शनी में मौजूद कलाकृति की गुणवत्ता वास्तव में उत्कृष्ट है। कार्यक्रम के निदेशक अजीत वर्मा ने युवा चित्रकार शिक्षक इरशाद अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इरशाद को इस सम्मान मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह,सह जिला विद्यालय निरीक्षक एल बी मौर्य, बड़े भाई तुल्य अनुपम परिहार, मोइनुद्दीन जिलानी, प्रभात कुमार राय,अब्दुल वहाब अंसारी, मो.अमीन खान ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।
Anveshi India Bureau