Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeEntertainmentJohn Abraham: जॉन अब्राहम ने खरीदी नई शानदार कार थॉर रॉक्स, जानिए...

John Abraham: जॉन अब्राहम ने खरीदी नई शानदार कार थॉर रॉक्स, जानिए इसकी कीमत

John Abraham Thar Roxx: जॉन अब्राहम ने अपने कार कलेक्शन में एक खास महिंद्रा थार रॉक्स कार शामिल कर ली है। जॉन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस कार को शोरूम में नजर आ रहे हैं। थॉर रॉक्स कार का डिजाइन बेहद शानदार है और साथ ही इसकी कीमत।

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच जॉन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में थॉर रॉक्स को जोड़ लिया है। क्या जानते हैं आप इस कार कि कीमत कितनी है।

 

John Abraham Adds Swanky Mahindra Thar Roxx To His Latest car Collection Guess Its Price?
जॉन को है बाइक-कार का शौक
जॉन को बाइक और कारों का बेहद शौक है। अब उन्होंने अपने गैराज में यह नई कस्टमाइज्ड ब्लैक थार रॉक्स जोड़ ली है। यह कार देखने में बहुत शानदार है। पावर ड्रिफ्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जॉन अपनी नई कार को पेश करते हुए स्टाफ से बात कर रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा गया, “जॉन अब्राहम की नई कार को नमस्ते कहें – एक खास कस्टम महिंद्रा थार रॉक्स।”
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments