John Abraham Thar Roxx: जॉन अब्राहम ने अपने कार कलेक्शन में एक खास महिंद्रा थार रॉक्स कार शामिल कर ली है। जॉन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस कार को शोरूम में नजर आ रहे हैं। थॉर रॉक्स कार का डिजाइन बेहद शानदार है और साथ ही इसकी कीमत।
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच जॉन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में थॉर रॉक्स को जोड़ लिया है। क्या जानते हैं आप इस कार कि कीमत कितनी है।