प्रयागराज।काकोरी ट्रेन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह के अवसर पर अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री द्वारा शहीद अमृत वाटिका अन्तर्गत वृक्षारोपड़ भी किया गया है। उन्होनें संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित शहीदों पर आधारित दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया और प्रदर्शनी के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं काकोरी के उन वीर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। यहां की मिट्टी चन्दन के समान है जिसे हम सबको अपने माथे पर लगाना चाहिए। उन्होंने यहां स्थित शहीद स्थलों के पुनरूद्धार कराने की घोषणा की। उन्होंने इन शहीद स्थलों पर जाकर एक दीप जलाने तथा आगामी 15 अगस्त के अवसर पर हर घर पर झण्डा फहराने का आह्वान किया। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा तथा मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा उपमुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। काकोरी शताब्दी महोत्सव की शुरूआत शहीद स्मृति यात्रा द्वारा की गई जो सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से प्रारंभ होकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज तथा ज्वाला देवी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कलाकार राज नारायण पटेल और साथियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण लोक गायन किया गया। एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर कारगिल विजेता पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर पटेल का सम्मान किया गया।
मंच संचालन डा0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी महापौर , श्रीमती केसरी देवी पटेल पूर्व सांसद, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, डॉ बी. के.सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज, राजेंद्र मिश्र महानगर अध्यक्ष प्रयागराज बीजेपी, अश्विनी पटेल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, डा0 अंगद पटेल भाजपा, कविता पटेल अध्यक्ष गंगापार भाजपा, विनोद प्रजापति अध्यक्ष जमुनापार भाजपा, रघुनाथ द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष इ वि वि प्रयागराज, भोलानाथ कनौजिला जिला विकास अधिकारी, अशोक कुमार मौर्य जिला परियोजना अधिकारी, अनिल कुमार गुप्ता अन्नू भईया सिविल डिफेंस, नीरज तिवारी, फिरोज खान भारत स्काउट एण्ड गाइड, श्याम पाण्डेय अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकानजी, सागर पांडे, शुभम शुक्ला, बृज मोहन, विजय पटेल, यज्ञनारायण पटेल, हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, रोशन लाल, मो0 शफीक, शुभम कुमार, तथा विभिन्न विद्यालय के शिक्षिकाओं छात्राओं और एन0सी0सी0कैडेट सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
Anveshi India Bureau