प्रयागराज 25 जुलाई। देश में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 1999 में कारगिल युद्ध में विजय हासिल की। कारगिल युद्ध में विजय के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा कारगिल विजय दिवस-रजत जयंती पर राम दुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय नवाबगंज परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ उपस्थित होगें।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं के विजेता को ब्यूरो की ओर से मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिसका पूर्व प्रचार आज किया गया।
Anveshi India Bureau