Friday, September 13, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKareena Kapoor Khan Interview: कामयाबी और जीवन दो अलग अलग बातें हैं...

Kareena Kapoor Khan Interview: कामयाबी और जीवन दो अलग अलग बातें हैं और इनमें संतुलन बेहद जरूरी

अगली गर्मियों में करीना कपूर को बड़े परदे पर उतरे 25 साल हो जाएंगे। साल 2024 उनके लिए शानदार जा रहा है। ‘क्रू’ कमाल दिखा चुकी है। ‘सिंघम अगेन’ दिसंबर में आने वाली है और उससे पहले आ रही है ‘बकिंघम मर्डर्स।’ इस बार चार बातें करीना कपूर की..
Kareena Kapoor Interview The Buckingham Murders actress talks about her career married life with saif ali khan

जीरो फीगर का ट्रेंड मुझसे शुरू हुआ
ये मैं मानती हूं। इस काया के लिए मैंने डेढ़ साल तक कुछ भी ढंग का खाया नहीं था। मेरे करियर की पहली एक्शन फिल्म थी ‘टशन’ और उसके बाद से मैंने कोई दूसरी एक्शन फिल्म की भी नहीं है। लेकिन, अब जो समय है वह कलाकारों के लिए बेहतरीन समय है।
Kareena Kapoor Interview The Buckingham Murders actress talks about her career married life with saif ali khan

महत्वाकांक्षी होना जरूरी
मेरा मानना है कि इंसान को जीवन में महत्वाकांक्षी होना जरूरी है। मैं भी हूं। लेकिन, इसके लिए मैं खुद को परेशान भी नहीं कर सकती। ऐसी कोई भी उम्मीद जो मुझे मानसिक रूप से परेशान कर सकती है, मुझे पसंद नहीं है। कामयाबी और जीवन दो अलग अलग बातें हैं और इनमें संतुलन बेहद जरूरी है।

Kareena Kapoor Interview The Buckingham Murders actress talks about her career married life with saif ali khan

रणबीर काबिल कलाकार
एक अभिनेता को अब सिर्फ अभिनय पर ध्यान देने की जरूरत है, सिक्स पैक या एट पैक एब्स पर नहीं। बॉबी देओल और रणबीर कपूर ने अपने अभिनय से लोगों के दिल जीते हैं। उनकी कद काठी हृष्ट पुष्ट व्यक्तियों की है लेकिन दोनों की बात जब भी होती है तो उनके अभिनय के लिए होती है। बॉबी जिस मोड़ पर हैं, अपनी मेहनत से हैं। रणबीर ने बतौर अभिनेता खुद को बार बार साबित किया है।

Kareena Kapoor Interview The Buckingham Murders actress talks about her career married life with saif ali khan

एक दूसरे का सम्मान जरूरी
मैं मानती हूं कि पति-पत्नी के बीच रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि दोनों एक दूसरे से निष्पक्ष सलाह की उम्मीद कर सकें। मानना, न मानना हमारे ऊपर है। सैफ मुझसे तमाम बातों पर मशविरा करते हैं। वह उसे मानते हैं कि नहीं, ये उनकी मर्जी है। जैसे मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं, वे मेरी सारी फिल्में देखें, मैं इसकी जिद कभी नहीं करती।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments