अगली गर्मियों में करीना कपूर को बड़े परदे पर उतरे 25 साल हो जाएंगे। साल 2024 उनके लिए शानदार जा रहा है। ‘क्रू’ कमाल दिखा चुकी है। ‘सिंघम अगेन’ दिसंबर में आने वाली है और उससे पहले आ रही है ‘बकिंघम मर्डर्स।’ इस बार चार बातें करीना कपूर की..
जीरो फीगर का ट्रेंड मुझसे शुरू हुआ
ये मैं मानती हूं। इस काया के लिए मैंने डेढ़ साल तक कुछ भी ढंग का खाया नहीं था। मेरे करियर की पहली एक्शन फिल्म थी ‘टशन’ और उसके बाद से मैंने कोई दूसरी एक्शन फिल्म की भी नहीं है। लेकिन, अब जो समय है वह कलाकारों के लिए बेहतरीन समय है।
मेरा मानना है कि इंसान को जीवन में महत्वाकांक्षी होना जरूरी है। मैं भी हूं। लेकिन, इसके लिए मैं खुद को परेशान भी नहीं कर सकती। ऐसी कोई भी उम्मीद जो मुझे मानसिक रूप से परेशान कर सकती है, मुझे पसंद नहीं है। कामयाबी और जीवन दो अलग अलग बातें हैं और इनमें संतुलन बेहद जरूरी है।
एक अभिनेता को अब सिर्फ अभिनय पर ध्यान देने की जरूरत है, सिक्स पैक या एट पैक एब्स पर नहीं। बॉबी देओल और रणबीर कपूर ने अपने अभिनय से लोगों के दिल जीते हैं। उनकी कद काठी हृष्ट पुष्ट व्यक्तियों की है लेकिन दोनों की बात जब भी होती है तो उनके अभिनय के लिए होती है। बॉबी जिस मोड़ पर हैं, अपनी मेहनत से हैं। रणबीर ने बतौर अभिनेता खुद को बार बार साबित किया है।
एक दूसरे का सम्मान जरूरी
मैं मानती हूं कि पति-पत्नी के बीच रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि दोनों एक दूसरे से निष्पक्ष सलाह की उम्मीद कर सकें। मानना, न मानना हमारे ऊपर है। सैफ मुझसे तमाम बातों पर मशविरा करते हैं। वह उसे मानते हैं कि नहीं, ये उनकी मर्जी है। जैसे मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं, वे मेरी सारी फिल्में देखें, मैं इसकी जिद कभी नहीं करती।