Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeEntertainmentKarishma Tanna: करिश्मा तन्ना ने पति वरुण पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर...

Karishma Tanna: करिश्मा तन्ना ने पति वरुण पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर साथी के लिए लिखा लव नोट

करिश्मा तन्ना छोटे परदे की लोकप्रिय अदाकारा हैं। इसके अलावा वेब सीरीज ‘स्कूप’ के जरिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अच्छी पहचान बनाई। निजी जिंदगी की बात करें तो करिश्मा ने साल 2022 में वरुण बंगेरा से शादी रचाई। करिश्मा के पति वरुण बंगेरा का आज जन्मदिन है। अभिनेत्री ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लव नोट लिखा है। करिश्मा और वरुण तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
Scoop Star Karishma Tanna shares love note to husband Varun Bangera On Birthday says blessed to call you mine

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इसके लिखा है, ‘मेरे प्यारे जीवनसाथी, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आपके साथ हर दिन खूबसूरत और रोमांचक है। आपको अपने जीवन में पाकर मैं बेहद खुश हूं। आपकी दया, मजबूती और सेंस ऑफ ह्यमूर के क्या कहने…आपके साथ हर पल शानदार है और खुशियों भरा है। आपको अपना कहते हुए मुझे बेहद खुशी होती है’।
Scoop Star Karishma Tanna shares love note to husband Varun Bangera On Birthday says blessed to call you mine

करिश्मा ने आगे लिखा है, ‘आज आपके स्पेशल दिन पर जश्न मनाते हुए यह कहना चाहती हूं कि आप और आपकी खुशियां दोनों महत्वपूर्ण हैं, आप बहुत शानदार इंसान हैं। दुआ है कि इस साल आपके जीवन में उतनी खुशियां दस्तक दें, जितनी आप मेरे जीवन में लेकर आए हैं। आने वाले वक्त में ऐसे और कई शानदार बर्थडे आएं। जीवन प्यार और खुशियों से भरा हो और हम यादें सहेजते रहें। आई लव यू’।
Scoop Star Karishma Tanna shares love note to husband Varun Bangera On Birthday says blessed to call you mine

अभिनेत्री के पोस्ट पर यूजर्स बधाई दे रहे हैं और साथ ही दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कमेंट कर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे वरुण! सच सच बोल, इनमें से तीन आउटफिट बीवी ने जबर्दस्ती करके पहन लिए। अच्छे लग रहे हो’। टेरेंस के कमेंट पर वरुण और करिश्मा दोनों ने रिएक्ट किया है। रिद्धिमा पंडित ने भी वरुण को बधाई दी है।

Scoop Star Karishma Tanna shares love note to husband Varun Bangera On Birthday says blessed to call you mine

वरुण बंगेरा और करिश्मा ने 2022 में शादी रचाई। करिश्मा जहां चर्चित अभिनेत्री हैं, वहीं वरुण बंगेरा एक बिजनसमैन हैं और मुंबई के रहने वाले हैं। वरुण बंगेरा ने कनाडा के ओटावा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है।
Courtsy amarujala.com

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments