बीते दिसम्बर माह मे के पी ट्रस्ट अध्यक्षीय चुनाव मे जीते अध्यक्ष डाॅ0 सुशील सिन्हा के अध्यक्ष पद सम्भालते ही ट्रस्ट मे नित नए नए विवाद खडे हो रहे है साथ ही अध्यक्ष की कायॅशैली से आम कायस्थो तथा ट्रस्ट के न्यासधारियो मे घोर निराशा ब्याप्त हो गया है यहाँ तक की अब ट्रस्ट के सस्थाओ मे आपसी मारपीट एफआईआर तक नौबत आ जा रही है वतॅमान अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा असहाय और अक्षम अध्यक्ष साबित होते प्रतीत हो रहे है इन्ही सब बिषयो को लेकर आज कायस्थ पाठशाला संरक्षण समीति जो (कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के गाजिॅयन समीति है ) के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव को लगा अध्यक्ष के नाकामी के कारण ट्रस्ट की गरिमा ध्वस्त हो रहा उसी को लेकर आज स्थानीय होटल मे प्रेसवाताॅ कर कहाँ कि के पी ट्रस्ट की स्थापना शैक्षिणक ट्रस्ट के रूप मे हुआ था शिक्षा के क्षेत्र मे कायॅ करने के लिए राषट्र को मजबूत करने के लिए परन्तु ट्रस्ट मूल उदेश्य से भटक गया है ट्रस्ट का ब्यापारीकरण हो रहा है । श्री दीपक ने कहाँ कि ट्रस्ट के ब्यापारीकरण बंद करा कर मूल उदेश्य पर लाने का काम किया जाएगा । बीते दिनो ट्रस्ट के ही मेजर रंजीत सिंह स्पोॅटस काम्पलेक्स परिसर मे दो गुटो मे मारपीट हुई दोनो ओर से प्राथमिकी दजॅ हुई जो नही होना चाहिए था यह एक शैक्षणिक ट्रस्ट है एक सवाल के जबाब देते हुए कहाँ कि अध्यक्ष ने इस पर एक जाँच समीति बना दी है वही ट्रस्ट के राजनीतिकरण पर श्री दीपक ने कहाँ ट्रस्ट मे राजनीति नही होना चाहिए सभी को ट्रस्ट के शैक्षणिक गरिमा बनाने मे योगदान करना चाहिए और कायस्थ पाठशाला संरक्षण समीति के पी ट्रस्ट मे ब्याप्त ब्यापारीकरण समाप्त कर ट्रस्ट की खोई क्षैक्षणिक ट्रस्ट का गरिमा स्थापित करेगा ।
Anveshi India Bureau