शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आज किया गया जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज (जेडी) दिब्यकांत शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मिश्रा, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैदाबाद की प्रवक्ता डॉ स्वाति द्विवेदी थी। इस दौरान एडीआईओएस एलबी मौर्य सहित अन्य लोग थे। संचालन डा प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
Anveshi India Bureau