विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन prii अपने मैच में पाथसीकर स्कूल अमृतसर को 3-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया
यह राष्ट्रीय U15 फुटबॉल प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउं, इंदौर में आयोजित की जा रही है जो की एक नॉक आउट आधार पर खेली जा रही है I
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार खेल के प्रथम हाल्फ में वीबीपीएस एक गोल से आगे थी I विष्णु भगवान की ओर से मैच का प्रथम गोल अभय प्रताप सिंह ने अयIन के क्रॉस पर मारा I
जबकि मध्यांतर के बाद दूसरा एवं तीसरा गोल अयान ने कमर्श आदित्य उपाध्याय- आदित्य सिंह के पास पर मारकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी I
विजेता विष्णु भगवान टीम इस प्रकार है :
निशांत मिश्रा (गोलकीपर), आदित्य उपाध्याय, प्रखर त्रिपाठी, कुमार अंश, आदित्य सिंह, रौनक, रुद्रांश (कप्तान), अभय, सक्ष्म, शीवांस, शौर्य, वीर, उत्कर्ष, अक्षत, कार्तिक, अयान I
Anveshi India Bureau