Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajLok Sabha Chunav : भाजपा प्रत्याशी प्रवीण और नीरज ने दाखिल किया...

Lok Sabha Chunav : भाजपा प्रत्याशी प्रवीण और नीरज ने दाखिल किया नामांकन, कौशाम्बी में विनोद ने भरा पर्चा

भाजपा के दोनों प्रत्याशियों नीरज त्रिपाठी (इलाहाबाद) और प्रवीण पटेल (फूलपुर) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। दोनों के नामांकन जुलूस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की चर्चा थी, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए। कौशाम्बी सीट से विनोद सोनकर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ केशव प्रसाद मौजूद रहे।

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल और इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनों प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसके पहले भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक आजाद पार्क के सामने पहुंच गए थे। रास्ते भर नारेबाजी चल रही थी।

दोनों के नामांकन जुलूस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की चर्चा थी, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए। इसी तरह कौशाम्बी सीट से भाजपा के प्रत्याशी विनोद सोनकर ने भी अपना पर्चा कौशाम्बी में दाखिल कर दिया। उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

Lok Sabha Election: BJP candidates Praveen Patel and Neeraj Tripathi filed nomination, arrived with procession
कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करते इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी। – फोटो : अमर उजाला
भाजपा के इलाहाबाद संसदीय सीट से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने रिटर्निंग अफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
Lok Sabha Election: BJP candidates Praveen Patel and Neeraj Tripathi filed nomination, arrived with procession
कौशाम्बी में भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने पर्चा दाखिल किया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। विनोद लगातार दो बार से सांसद हैं। तीसरी बार भाजपा ने फिर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी पटेल ने किया नामांकन

प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे दिन बुधवार को सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने नामांकन दाखिल किया। चिलबिला स्थित अपने आवाज से समर्थकों के साथ निकले सभा प्रत्याशी ने मनविला देवी धाम में दर्शन पूजन के बाद मीरा भवन स्थित कार्यालय पहुंचे। वहां से पार्टी पदाधिकारी व कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पहुंचे। डॉ अंबेडकर की प्रतिमा परमल अर्पण के बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। नामांकन के दौरान पट्टी विधायक राम सिंह पटेल, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव मुन्ना जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments