प्रयागराज। उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस में बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से शरद तिवारी, मुहम्मद फरजान अंसारी, गनेश यादव, अभय वर्मा, रुद्र प्रकाश सिंह, दुर्गेश तिवारी, रौनित कुमार, अमन सिंह, अंबिकेश पांडेय, आदित्य सिंह, अनवर, राहुल कुमार का चयन धूत ट्रांसमिशन प्राईवेट लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजिनियरिंग ट्रेनी पद पर औरंगाबाद के लिए हुआ । कम्पनी से आए एचआर सुरेश आउटे ने छात्रों को कम्पनी से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार एवं सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। डॉ. मलय तिवारी (निदेशक एसआईएम व समन्वयक), प्रो. जेपी मिश्रा (डीन ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट), प्रो० पंकज तिवारी (हेड सीआरसी) ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कुलदीप सिंह,डॉ. नितिन द्विवेदी ,प्रतीक कुमार सिंह, कुमकुम शुक्ला,सूचि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
Anveshi India Bureau