Monday, September 16, 2024
spot_img
HomePrayagrajMaa Tujhe Pranam : स्वतंत्रता का उत्सव... तिरंगा लेकर संगमनगरी की सड़कों...

Maa Tujhe Pranam : स्वतंत्रता का उत्सव… तिरंगा लेकर संगमनगरी की सड़कों पर उमड़ा तीन किमी लंबा कारवां

झमाझम बारिश के बीच हाथों में तिरंगा और लबों पर देशभक्ति के तराने। कदम-कदम पर भारत माता की जय… वंदे मातरम… इंकलाब जिंदाबाद….के गगनभेदी जयकारे बुधवार की सुबह संगम के शहर की सड़कों पर गूंजने लगे। यह दृश्य था अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मां तुझे प्रणाम शृंखला के तहत निकाली गई ””तिरंगा यात्रा का। प्रतिमा पर नमन के साथ तिरंगे की आन, बान और शान को हमेशा कायम रखने का संदेश दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई ””तिरंगा यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने सुबह 8:30 बजे पत्थर गिरजाघर के पास बारिश में भीगते हुए हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मंत्री नंदी ने हेलमेट के साथ खुद बाइक पर यात्रा का नेतृत्व संभाल लिया। उनके साथ बाइक पर आरएएफ के कमांडेट मनोज कुमार गौतम थे। दूसरी कतार में आईटीबीपी के सेंकेंड इन कमांड प्रवीण चंद्र दास चल रहे थे। सबसे आगे आईटीबीपी का बैंड आजादी के तरानों पर शौर्य धुन बजाता चल रहा था। आईटीबीपी के बैंड पर ऐ मेरे वतन के लोगो… जहां डाल -डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा… यह देश केवीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का …जैसे देशभक्ति के गीतों पर राष्ट्र नायकों के शौर्य का गान होता रहा।

Maa Tujhe Pranam: Celebration of Independence... A three km long caravan carrying the Tricolor gathered on the

इस दौरान राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुन के साथ मां तुझे प्रणाम के सुसज्जित वाहन पर स्वतंत्रता उत्सव से ओतप्रोत संदेश दिए जा रहे थे। यह बाइक यात्रा पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहा, हनुमत निकेतन चौराहा से प्रयाग संगीत समिति, चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर -एक से सेंट जोसफ स्कूल एंड कॉलेज, नाजरेथ अस्पताल से होते हुए इलाहाबाद संग्रहालय, हिंदू हॉस्टल चौराहा से लोक सेवा आयोग चौराहा, धोबीघाट चौराहा, विवेकानंद चौराहा से एकलव्य चौराहे होते हुए पुन: पत्थर गिरजाघर पहुंची। यहां वतन पर मिटने वाले अमर शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया। इस दौरान हाकोर्ट, जिला अदालत के वकीलों, शहर के व्यापारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, योग प्रशिक्षकों, खिलाडि़यों, महिलाओं और छावनी बोर्ड के कर्मचारियों का उत्साह देखते बन रहा था।
Maa Tujhe Pranam: Celebration of Independence... A three km long caravan carrying the Tricolor gathered on the

स्वतंत्रता पर्व राष्ट्रभक्तों की कुर्बानी का अमूल्य उपहार,इसे संजो कर रखें: नंदी

सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि क्रांतिवीरों की कुर्बानी, त्याग, बलिदान की बदौलत यह स्वतंत्रता हमें मिली है। अमर उजाला ने बारिश के बीच संगमनगरी में इस पर्व के इस उल्लास को कई गुना अधिक बढ़ा दिया है। इस स्वतंत्रता के लिए न जाने कितनी माताओं, बहनों ने अपने मांगों का सिंदूर धोया है। हमें उस कुर्बानी को हमेशा के लिए याद रखना और आने वाली पीढि़यों के लिए सहेजना चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज देश-प्रदेश पूर दुनिया में शिखर पर गरिमा को स्थापित कर रहा है। हमें स्वतंत्रता के इस अमूल्य उपहार को हमेशा थाती की तरह सहेज कर रखने का संकल्प लेना होगा।

Maa Tujhe Pranam: Celebration of Independence... A three km long caravan carrying the Tricolor gathered on the

यह अमर बलिदानियों को याद रखने का ऐतिहासिक अवसर है। बारिश के बावजूद अमर उजाला की इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बलों, शहरवासियों ने प्रतिभाग कर उत्साह को बढ़ा दिया। – प्रवीण चंद्र दास, सेकेंड इन कमांड-आईटीबीपी- प्रयागराज।

घर-घर तिरंगा, मेर माटी मेरा देश का संदेश इस बाइक तिरंगा रैली से सफल हो गया। जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए इस यात्रा में हर वर्ग के लोगों का शामिल होना सुखद रहा। देश ही हमारे लिए प्रथम है। – मनोज कुमार गौतम, कमांडेंट-101वीं वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स।

Maa Tujhe Pranam: Celebration of Independence... A three km long caravan carrying the Tricolor gathered on the

बाइक तिरंगा यात्रा के सारथी:
इस यात्रा में सेवानिवृत्त आईएएस आरएस वर्मा, आरपी पांडेय, भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल, नवीन अग्रवाल, लालू मित्तल, अनिमेष अग्रवाल, महेंद्र गोयल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, रोहित गुप्ता ,आकाशवाणी के उद्घोषक संजय पुरुषार्थी, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राग विराग त्रिपाठी, समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह,सुमित श्रीवास्तव , टेंपो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी, सिविल डिफेंस के रवि शंकर द्विवेदी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील राजेश पांडेय, दीपक मिश्र, रमेश चंद्र ओझा, वर्षा फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा मिश्रा, योग प्रशिक्षक डॉ. दीप्ति योगेश्वर समेत तमाम लोग शामिल थे।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments