Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajMaha Kumbha: महाकुंभ के स्नान पर्व पर चलेंगी 900 से अधिक स्पेशल...

Maha Kumbha: महाकुंभ के स्नान पर्व पर चलेंगी 900 से अधिक स्पेशल ट्रेनें, सभी रेल इंजनों में लगेंगे AI कैमरे

प्रयागराज जंक्शन पर उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा और संरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम कर रहा है। वर्ष 2019 में लगे कुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्व पर 530 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। इस बार प्रमुख स्नान पर्व पर 900 से अधिक ट्रेन चलाने की तैयारी है।

महाकुंभ मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर रेलवे 900 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से सभी रेल इंजनों में आर्टिफिशियल बेस्ड कैमरे लगेंगे। इस तरह के कैमरे स्टेशन के यार्ड में भी लगाए जाएंगे। मंगलवार को यह बातें चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा ने कही।

सीआरबी मंगलवार को मेले के मद्देनजर रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, झूंसी, रामबाग रेलवे स्टेशन के अलावा मेला क्षेत्र स्थित आई ट्रिपल सी का भी निरीक्षण लिया।

प्रयागराज जंक्शन पर उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा और संरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम कर रहा है। वर्ष 2019 में लगे कुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्व पर 530 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। इस बार प्रमुख स्नान पर्व पर 900 से अधिक ट्रेन चलाने की तैयारी है। अगर जरूरत हुई तो इससे अधिक ट्रेनों का भी संचालन किया जा सकता है।

प्रयागराज जंक्शन की क्रू लॉबी में संवाददाताओं से बातचीत में चेयरमैन ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। इसका एक हिस्सा महाकुंभ के पहले करने की तैयारी है, जबकि पूरा निर्माण तकरीबन दो वर्ष में होगा। रेलवे ने राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए प्लान भी तैयार किया है।

उत्तर रेलवे के जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा। सीआरबी ने कहा कि प्रयागराज में तमाम रेल ओवर ब्रिज, रेल अंडर ब्रिज का भी निर्माण चल रहा है। आने वाले दिनों में इसका लाभ शहरियों को मिलेगा। इसके पहले सीआरबी ने प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय स्थल, कंट्रोल टावर, फुट ओवर ब्रिज के साथ सिविल लाइंस साइड में बने स्लीपिंग पॉड का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, एनआर जीएम शोभुन चौधुरी, एनईआर जीमए सौम्या माथुर, डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी, डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा, डीआरएम वाराणसी वीके श्रीवास्तव, सीपीआरओ एनआर हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ एनसीआर शशिकांत त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला अफसर मौजूद रहे।

महाकुंभ में बढ़ेगी पेट्रोलिंग, स्नान पर्व पर बंद रहेगा संगम स्टेशन

पिछले दिनों कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने और लालगोपालगंज में ट्रैक पर पेट्रोमैक्स आदि रखने के सवाल पर सीआरबी जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि उन सभी मामलों में कार्रवाई की जा रही है। महाकुंभ के दौरान पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। जीआरपी, पुलिस, आरपीएफ एवं रेलवे की अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलग से ट्रैक की निगरानी रखेंगी। स्नान पर्व के दौरान संगम स्टेशन यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।

इस दौरान पूछा गया कि शहर के स्टेशनों पर कुंभ में अगर ट्रेनों को रोका जाएगा तो वह संगम या प्रयागराज जंक्शन तक कैसे आएंगे। इस पर डीआरएम हिमांशु बडोनी ने कहा कि इसका एक प्लान जिला प्रशासन के साथ बैठकर तैयार किया गया है।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments