‘जोकर’ और ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ के निर्देशक टॉड फिलिप्स इस फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्मों को लेकर आश्वस्त नहीं लग रहे हैं। उनका ताजा बयान इसी बात की ओर इशारा कर रहा है।
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोकर’ के सीक्वल ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जोकर के किरदार को पसंद करने वाले लोगों को उम्मीद है कि इसका तीसरा भाग भी देखने को मिलेगा, लेकिन फिल्म के निर्देशक टॉड फिलिप्स का ताजा बयान कुछ ओर ही इशारा कर रहा है।
जोकर के किरदार से आगे बढ़ना चाहते हैं टॉड फिलिप्स
निर्देशक टॉड फिलिप्स ने ‘जोकर’ फ्रेंचाइजी पर वैराइटी से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हम जो हम कहना चाहते थे, वो कह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ का निर्देशन किया और इसकी कहानी भी लिखी, लेकिन वो जोकर के किरदार से आगे बढ़ना चाहते हैं। फिलिप्स के इस बयान के बाद से इस फ्रेंचाइजी के प्रशंसक हैरान हैं। वे ‘जोकर 3’ भी देखना चाहते हैं, लेकिन अब इसे लेकर चिंता सताने लगी है।
लेकिन बन भी सकती है बात
वैसे दर्शक एक पुरानी घटना के आधार पर राहत की सांस भी ले सकते हैं। दरअसल, टॉड फिलिप्स ‘जोकर’ के दूसरे भाग को लेकर भी ज्यादा आश्वस्त नहीं थे। उनका इरादा एक ही फिल्म बनाने का था। वो तो पहले भाग के दौरान ही कह चुके थे कि ‘जोकर’ का किरदार निभाने वाले वॉकिन फीनिक्स पर ही निर्भर करता है कि क्या वो इस रोल को फिर से करना चाहते हैं। अब जैसा कि सभी जानते हैं कि ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ के रुप में फिल्म का दूसरा भाग रिलीज होने जा रहा है। ऐसे में, अगर ये फिल्म अच्छी चली और फीनिक्स भी तैयार रहे तो ‘जोकर 3’ पर बात बन सकती है।
Courtsy amarujala.com