उदित कुमार टैगोर पब्लिक स्कूल में केमेस्ट्री के लेक्चरर हैं और डॉ अनुराधा सिंह के मार्गदर्शन में इलाहाबाद विश्विद्यालय से रसायन शास्त्र में शोध भी कर रहें है। पूर्व आईजी व विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह ने उदित के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना की है।
उदित कुमार ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना 30वां रक्तदान किया। इन 30 रक्तदान में 27 ब्लड डोनेशन और ती एफरेसिस शामिल हैं। उदित ने 19 वर्ष की आयु से रक्तदान शुरू किया था। तब से लगातार साल में तीन से चार बार रक्तदान करते आ रहे हैं। उदित का कहना है कि जब तक स्वस्थ हूं तब तक लगातार रक्तदान करता रहूंगा। खून की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए।
उदित कुमार टैगोर पब्लिक स्कूल में केमेस्ट्री के लेक्चरर हैं और डॉ अनुराधा सिंह के मार्गदर्शन में इलाहाबाद विश्विद्यालय से रसायन शास्त्र में शोध भी कर रहें है। पूर्व आईजी व विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह ने उदित के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना की है। उन्होंने कहा कि कहा कि भविष्य में उदित अपने रक्तदान से रिकॉड बनाकर मानवता को बढ़ाएंगे। इससे प्रयागराज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी और नवयुवकों में जोश भरेगा।
Courtsy amarujala.com