Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajमहाकुंभ 2025 के लिए निगम दूारा कराए जा रहे कायोॅ का निरीक्षण...

महाकुंभ 2025 के लिए निगम दूारा कराए जा रहे कायोॅ का निरीक्षण मंडलाआयुक्त ने किया

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत शहर में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण आज मण्डलायुक्त विजय विश्व पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने रसूलाबाद घाट रोड से ज्वाला देवी स्कूल रोड मेंहदौरी गांव होते हुए संगम वाटिका पार्क तक, कमला नेहरू रोड पर यश लोक हॉस्पीटल से बाल्सन चौराहे तक, उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज परिसर स्थित गेट नं० 5 एवं 6, खुल्दाबाद चौराहा से करैलाबाग पावर हाऊस तक (नूरउल्ला रोड) तथा मीरापुर में बरगद घाट रोड पर कराए जा नाली निर्माण/सुधार एवं सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग जीएसबी थिकनेस कम पाई गई तथा कॉम्पैक्शन भी अधोमानक पाया गया। प्रगति पर्ट चार्ट के सापेक्ष धीमी थी तथा गुणवत्ता में कमी पाई गई। कई स्थानों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य भी नही हुए थे जिस पर मण्डलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में लापरवाही बरत रहे जेई, एई तथा ठेकेदारों को चिह्नित करते हुए उनकी जिम्मेदरी तय करने तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

निरीक्षण उपरांत उन्होंने महाकुम्भ के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा भी की। बैठक में कई कार्यों की प्रगति के सापेक्ष ठेकेदारों को भुगतान कम किये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष के सापेक्ष जितना भुगतान होना चाहिए उसे तत्काल करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्य अभिन्नता को सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मानक के अनुरूप अपेक्षाकृत मैंडेटरी टेस्टिंग भी कराते रहने के निर्देश दिए।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments