Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajमहाकुंभ 2025 को लेकर एनएच यरियोजनाओ की समीक्षा बैठक

महाकुंभ 2025 को लेकर एनएच यरियोजनाओ की समीक्षा बैठक

महाकुंभ 2025 को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान की अध्यक्षता तथा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, विजय किरन आनंद एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सभी एनएच परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में सभी संबंधित परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई, जिसमें प्रयागराज रिंग रोड से संबंधित अंदावा (प्रयागराज – वाराणसी रेलमार्ग ) पर निर्माणाधीन आरोबी के फैब्रिकेशन के कार्यों को अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त रिंगरोड के विभिन्न स्थानों पर हो रहे अन्य कार्यों को भी अतिशीघ्र कराने हेतु पावर ग्रिड तथा यूपी पीटीसीएल की ट्रांसमिशन लाइनों को शिफ्ट करने हेतु शटडाउन की अवधि को प्रीपोन कराने को कहा गया। भूमि अधिग्रहण सम्बन्धित कार्यों के अंतर्गत प्रभावित किसानों को यदि किसी कारणवश अभी तक पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया तो उन्हें शेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश मेम्बर, प्रशासन, एनएचआई द्वारा दिए गये।

इसी क्रम में रायबरेली डिवीजन के अंतर्गत कराए जा रहे प्रयागराज-रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कुछ ठेकेदारों द्वारा फ्लाई ऐश की उपलब्धता के संबंध में चिंता जताए जाने पर उनको आश्वस्त किया गया कि उनको स समय फ्लाईऐश उपलब्ध कराई जाएगी तथा वह अपना काम किसी भी दशा में फ्लाई ऐश की वजह से न रोकें।

मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया कि एनएचएआई के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है तथा किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सम्बन्धित अधिकारी उन्हें तुरंत अवगत कराएं जिससे कि समस्या का समाधान तुरंत कराया जा सके।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments