पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय तेलियरगंज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जूडिशियल मयूर जैन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के ज्वाइंट रजिस्टार संदीप चौधरी, पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो कृष्णा गुप्ता, सचिव यशोवर्धन, निदेशक रेखा वैद्य और प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत हुआ। अतिथिगण ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका सभी ने जोरदार तालियों से उत्साहवर्धन किया। अतिथि मयूर जैन ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि छात्र जीवन के लिए अनुशासन प्राणतत्व है। अनुशासित रहकर छात्र प्रगति कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह अर्थ नहीं है कि हम अनुशासन के नियमों को तोडे। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
Anveshi India Bureau