महाकुंभ -2025 में व्यापक स्तर पर सफाई और रोजगार की सराहनीय पहल गुरूवार को दोपहर 12 बजे से ओम नमः शिवाय प्रयागराज के गऊघाट स्थित आश्रम से शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद करेंगे। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि मेला क्षेत्र में तीन दर्जन स्थानों पर विशाल अन्नक्षेत्र दिन-रात चलता है। सभी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को नाश्ता और खाना स्टील की थाली में खिलाया जाता है लेकिन महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की पहल पर मेला को स्वच्छ और रोजगार परक बनाया जा रहा है इसके लिए अब सभी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को खाना पत्तल, दोना और पानी कुल्हड़ में दिया जाएगा। शिव सेना की प्रदेश सचिव श्रीमती रूचि अभिषेक तिवारी ने बताया कि अभी मेजा क्षेत्र के मुसहर और कुम्हार को महाकुंभ मेला में दोना, पत्तल और कुल्हड़ के लिए संपर्क किया गया है लेकिन अलग-अलग टीम चित्रकूट, बांदा, महोबा, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों के मुसहर और कुम्हार से संपर्क करके उनसे महाकुंभ में संस्थाओं को दोना, पत्तल और कुल्हड़ की आपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम में महाकुंभ मेला के प्रबंधक विवेक शुक्ला, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा), वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव मौजूद रहेगे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज सिन्हा करेंगे।
Anveshi India Bureau