प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र ( NCZCC ) की ओर से आयोजित 40 दिवसीय प्रस्तुतिपरक थियटर वर्कशाप शुरू हो गई है। गुरुवार को पहले दिन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ कोरियोग्राफर भरत शर्मा एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती वंदना वशिष्ठ ने प्रशिक्षुओं को शारीरिक संरचना, एपिसोड, दृश्य तथा भारत में वर्तमान अभिनय पद्धति का परिचय कराया साथ ही रिदम ,फेस एक्सप्रेशन, स्टोरी टेलिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ किया। वर्कशाप में बताया गया कि बिना बोले कैसे वह एक्टिंग करें और अपनी के शारीरिक संरचना हावभाव के जरिये कैसे लोगों के बीच संदेश पहुंचा सकते हैं। कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने कार्यशाला का शुभारंभ कर विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि एनसीजेडसीसी हर वर्ष गर्मियों में थियटर वर्कशाप का आयोजन करता रहा है, यहां वरिष्ठ प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्रशिक्षित होकर कलाकार मंच पर खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं।
Anveshi India Bureau